किसिंग सीन न करने की खाई थी कसम, इस एक्टर के लिए Tamannaah Bhatia ने तोड़ा प्रण, बोल्ड सीन्स से मचाई थी खलबली
सिनेमाघरों में हर हफ्ते दर्जनों फिल्में रिलीज होती हैं। मूवीज को और भी मसालेदार बनाने के लिए इंटिमेट सीन्स भी फिल्माए जाते हैं। ऐसे सीन्स पर कई बवाल मचता है तो कई बार कलाकारों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद आती है। आज हम आपको एक अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग फिल्म के दौरान No Kissing Policy तक तोड़ डाली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन दिखना आम बात है। कई सितारों के किसिंग सीन की तो खूब तारीफ भी हुई। लेकिन इसके बावजूद कुछ सितारों ने सालों तक किसिंग सीन करने से मना कर दिया। मगर ऐसा आपने कम ही सुना होगा कि किसी एक्ट्रेस ने अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग इंटीमेट सीन फिल्माने के लिए कई सालों से फॉलो होने वाली नो kissing पॉलिसी तक को तोड़ दिया था।
इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड संग किसिंग सीन फिल्माने से लेकर कई इंटीमेट सीन्स भी दिए थे। बता दें कि ये अभिनेत्री साउथ की फिल्मों में भी बड़ा नाम काम चुकी हैं। तो चलिए बताएं कौन हैं ये अदाकारा...
फिल्म के दौरान किसिंग सीन के लिए राजी हुईं एक्ट्रेस
जिस अभिनेत्री की हम यहां बात कर रहे हैं वो मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इनका नाम है तमन्ना भाटिया। जी हां तमन्ना भाटिया जो No Kissing Policy को फॉलो करती हैं उन्होंने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ एक फिल्म की थी जिसमें उन्होंने काफी बोल्ड सीन शूट किए थे।
Photo Credit- Youtube
इस फिल्म का नाम था लस्ट स्टोरीज (Lust Stories 2)। इस फिल्म में विजय वर्मा तमन्ना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड होते हैं। तमन्ना भाटिया जिन्होंने सालों तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बावजूद किसी भी एक्टर के साथ कोई किसिंग सीन नहीं दिया था। लेकिन लस्ट स्टोरीज में वह विजय वर्मा के साथ इंटीमेट सीन देने के लिए मान गईं थीं।
ये भी पढ़ें- 3 दिन तक चली थी एक किसिंग सीन की शूटिंग, सेट पर मां के सामने बेटी ने हीरो को किया था लिपलॉक
Photo Credit- Youtube
इसी फिल्म के दौरान शुरू की थी डेटिंग
कहा जाता है कि लस्ट स्टोरीज 2 के बाद ही दोनों ने डेट करना शुरू किया था। इस फिल्म के बाद से दोनों को कई जगह साथ में स्पॉट किया जाने लगा था। फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा था कि विजय उनते हैपी प्लेस हैं। इसके अलावा अभिनेता ने भी अपने कई इंटरव्यूज में भी एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का जिक्र किया था। पिछले साल दिसंबर में खबरें आई थीं कि दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं। कथित तौर पर दोनों मुंबई में घर लेने के बारे में सोच रहे थे। मगर अब पिंकविला की एक खबर में दावा किया गया है कि तमन्ना और विजय ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
Photo Credit- Youtube
ब्रेकअप के बाद रिश्ते को दिया दोस्ती का नाम
पिंकविला के पेज पर छपी खबर के अनुसार, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है, हालांकि, उनके बीच अब भी दोस्ती का रिश्ता बरकरार है। दोनों के एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक कपल के रूप में कुछ हफ्ते पहले अलग हो गए थे। दोनों अपने-अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रहे हैं। हालांकि दैनिक जागरण कपल की डेटिंग या ब्रेकअप की खबरों के दाव की पुष्टि नहीं करते हैं। वहीं दोनो ने अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।