जब Ranbir Kapoor ने की को-स्टार की पैसों से मदद, Poorna Jagannathan ने सालों बाद किया खुलासा, वजह कर देगी हैरान
फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। फिल्मों के अलावा भी एक्टर को लेकर आए दिन कोई न कोई खबरें सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में फिल्म ये जवानी है दिवानी में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन (Poorna Jagannathan) ने अभिनेता को लेकर खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी अभिनेत्री पूर्णा जगन्नाथन (Poorna Jagannathan) को आप में से कई लोगों ने हिंदी फिल्मों में कैमियो रोल करने के अलावा फेमस सीरीज नेवर हैव आई एवर (Never I Have I Ever) में अहम भूमिका निभाते देखा होगा। पूर्णा जगन्नाथन फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों से एक्टिव हैं और कई बेहतरीन शोज में एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। इनको आपने अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म ये जवानी है दीवानी में देखा होगा।
रणबीर कपूर ने पूर्णा को दिए थे पैसे
हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि फिल्म के दौरान रणबीर कपूर ने उन्हें पैसे दिए थे क्योंकि अभिनेत्री को उसकी सख्त जरुरत थी। हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने एक प्ले को बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी। पूर्णा ने कहती हैं कि उन्हें अयान और रणबीर के साथ काम करना काफी अच्छा लगा था। यह किसी गिफ्ट से कम नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा,
Photo Credit- Instagram
"ये जवानी है दीवानी करने के ठीक बाद, मैंने जाकर अपना खुद का नाटक निर्भया बनाया था। रणबीर इसके पहले इन्वेस्टर थे। वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे इस नाटक को शुरू करने के लिए पैसे दिए और हमने उस नाटक का दौरा किया, हमने तीन साल तक उस नाटक का विश्व स्तर पर दिखाया।"
ये भी पढ़ें- 'गलत तरीके से छुआ, बुरी तरह से डांटा', सिल्वर स्क्रीन पर पहचान बना चुकी 23 साल की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
"ये जवानी है दीवान है दिल है दिल के करीब"
इसी बातचीत में आगे वो कहती हैं कि ये जवानी है दीवानी उनके दिल के काफी करीब है। फिल्म में एक्ट्रेस और रणबीर के बीच दोस्ती का रिश्ता दिखाया था। उस रिश्ते ने पूर्णा के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला था। इसके अलावा एक्ट्रेस को इस वक्त ‘डेली बॉयज’ में उनके किरदार के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म दो पाकिस्तानी-अमेरिकी भाइयों की कहानी को दिखाती है। पिक्चर का जॉनर कॉमेडी है। सीरीज पर काम करने को लेकर अभिनेत्री कहती हैं कि स्क्रिप्ट कागज पर सच मजेदार लगती है और फिर जब आप इसे शूट करते हैं, तो यह और भी मजेदार हो जाती है।
ये जवानी है दीवानी के बारे में...
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म में पूर्णा जगन्नाथन ने एक टूर गाइड रियाना सराय का किरदार निभाया था। रियाना रणबीर के किरदार बनी को उसकी ड्रीम जॉब दिलाने में मदद करती है। इसके अलावा फिल्म कुछ दोस्तों की कहानी है जो अपने तरीकों से जीवन को समझते हैं और आगे बढ़ते हैं। पिक्चर में रणबीर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।