Sikandar Trailer: सलमान खान ने खत्म कर दिया फैंस का इंतजार, इस दिन आ रहा है फिल्म का एक्शन-पैक ट्रेलर
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर किसी की नजरें मूवी की रिलीज डेट पर टिकी हुई है। सिकंदर के कई गाने भी सामने आ चुके हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है। बता दें कि अब खुद भाईजान ने रिलीज डेट पर अपडेट शेयर कर दिया है और बता इसकी तारीख से पर्दा उठा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म में भाईजान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आ रही हैं। फिल्म की रिलीज में अब बस एक ही हफ्ते का समय बचा हुआ है।
ऐसे में दर्शकों में काफी एक्साइटेड है। हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट पर कोई अपडेट साझा नहीं किए थे। मगर अब एक्शन से भरपूर फिल्म को CBFC ने भी हरी झंडी दे दी है साथ ही ट्रेलर पर भी जानकारी सामने आ गई है।
इस तारीख को रिलीज होगा सिकंदर का ट्रेलर
फिल्म को CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) द्वारा UA 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसका मतलब है कि सभी उम्र के फैंस इस धमाकेदार ड्रामा के लिए कमर कस सकते हैं। साथ ही सलमान खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिवील कर दिया है कि इस रविवार यानी 23 मार्च 2025 को मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, "सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा। सिकंदर 30 मार्च 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- दम तोड़ रहे पाकिस्तानी सिनेमाघर, 38 टॉकीज हो चुके हैं बंद; फौजी तानाशाही से जुड़ा है मामला
रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस
‘सिकंदर’ में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस की इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन के साथ ही साथ कई नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म के रनटाइम के बारे में बात करते हुए बताया था कि फिल्म 2 घंटे 20 मिनट की होगी। सलमान और रश्मिका के अलावा मूवी में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन, सत्यराज, प्रतीक पाटिल बब्बर, नवाब शाह, चैतन्य चौधरी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
Photo Credit- Instagram
क्या तोड़ पाएगी छावा और पुष्पा 2 का रिकॉर्ड
सलमान खान की फिल्मों की फैंस में खासा क्रेज देखने को मिलता है। विक्की कौशल की छावा भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टैग लिए आगे बढ़ रही है। ऐसे में एक सवाल बनता है कि क्या भाईजान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड अपने नाम कर पाएगी? एनडीटीवी की एक रिपोर्ट को देखें तो पता चलता है कि डायरेक्टर एआर मुरूगदॉस की फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ का है। अब ये तो वक्त बताएगा कि फिल्म क्या नया कमाल कर के दिखाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।