LA Wildfires में जिन सितारों के उजड़े घर, उन्हें 8 करोड़ की मदद करेगा SAG, Netflix ने भी दान किए करोड़ों
Los Angeles के जंगलों में लगी आग ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस तबाही में कई सितारों के घर भी तबाह हो गए। हाल ही में कई हॉलीवुड स्टार्स पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए और करोड़ों रुपये दान किए। अब SAG और फिल्म स्टूडियो की तरफ से भी पीड़ितों की मदद की जा रही है। उन्होंने एक्टर्स की भी हेल्प की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 24 लोगों की मौत, 40 हजार एकड़ की जमीन तबाह, डेढ़ लाख घर छोड़ने को हुए मजबूर... इस वक्त यह हाल है लॉस एंजेलिस का। शहर इस वक्त आग की धधक से बेचैन हैं। जंगलों में लगी भीषण आग के कहर को तेज हवा और बढ़ा रही है जिसके चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
पिछले एक हफ्ते से लॉस एंजेलिस आग में जल रहा है। आम जनता के अलावा बड़े-बड़े स्टार्स का घर भी जलकर राख हो गया है। कई सितारों को अपना सपनों का आशियाना छोड़ भागना पड़ा। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आ रही है। हाल ही में, बियोंसे और जियो स्टूडियो ने पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों का दान किया था और अब नेटफ्लिक्स समेत कई कंपनियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
नेटफ्लिक्स ने दान किए करोड़ों रुपये
नेटफ्लिक्स, एनबीसी यूनिवर्सल और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) लॉस एंजेलिस वाइल्डफायर्स के पीड़ितों की मदद करने आगे आए हैं। नेटफ्लिक्स और कॉमकास्ट एनबीसी यूनिवर्सल ने सोमवार को एलए क्षेत्र के जंगल में लगी आग के पीड़ितों को सहायता देने वाले संगठनों को 10-10 मिलियन डॉलर (6 करोड़ 55 लाख रुपये करीब) देने का वादा किया है।
यह भी पढ़ें- Los Angeles की आग में जलकर खाक हुआ Masaba Gupta की ननद का घर, पति सत्यदीप ने शेयर की दिल दहलाने वाली तस्वीरें
Los Angeles - Instagram
नेटफ्लिक्स के को-सीईओ टेड सारंडोस कहा कि कंपनी का दान वर्ल्ड सेंट्रल किचन और लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट फाउंडेशन सहित पांच रिसीवर्स के बीच बांटा जाएगा। कॉमकास्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और सीईओ ब्रायन एल. रॉबर्ट्स ने ग्रेटर लॉस एंजिल्स के हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी के रीबिल्ड एलए पहल के लिए अपनी 10 मिलियन डॉलर की नकद कमिटमेंट में से 2.5 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं। बाकी पैसे पीड़ितों की मदद करने वाली अन्य चैरिटेबल फाउंडेशंस को दी जाएगी।
CEO of Netflix Ted Sarandos - Instagram
एक्टर्स की मदद करेगा SAG
लॉस एंजेलिस वाइल्डफायर्स में कई सितारों का घर भी जलकर खाक हुआ है। ऐसे में सितारों की मदद करने के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (SAG) सामने आया है। SAG ने वीकेंड पर घोषणा की कि वह आग से प्रभावित सदस्यों की मदद के लिए 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ 65 लाख करीब) देगा। जबकि उन सितारों पर बहुत ध्यान दिया गया है जिन्होंने अपने घर खो दिए हैं, कई कम प्रसिद्ध उद्योग कर्मचारियों ने भी अपने घर खो दिए हैं या आग के कारण विस्थापित हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।