Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड एक्टर Richard Gere दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाने पहुंचे धर्मशाला, तिब्बती गुरु से मिलकर हुए भावुक

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:21 PM (IST)

    हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रिचर्ड गेरे (Richard Gere) दलाई लामा का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए धर्मशाला आए हुए हैं। अभिनेता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भावुकता के साथ दलाई लामा से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने एक स्पीच भी दी।

    Hero Image
    दलाई लामा के जन्मदिन के जश्न में पहुंचे रिचर्ड गेरे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बौद्ध धर्म को मानने वाले रिचर्ड गेरे (Richard Gere) तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) के 90वें जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने दलाई लामा से आशीर्वाद लिया और उनके जन्मदिन समारोह का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार (6 जुलाई 2025) को धर्मशाला में 14वें तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा के जन्मदिन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जहां हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे भी शामिल हुए। रिचर्ड खुद भी बौद्ध धर्म मानते हैं। वह समारोह में शामिल हुए।

    रिचर्ड गेरे ने लिया दलाई लामा से आशीर्वाद

    रिचर्ड गेरे ने दलाई लामा से मुलाकात की, उनके हाथ पर स्नेह के साथ किस किया और उनका आशीर्वाद लिया। एएनआई के मुताबिक, रिचर्ड ने समारोह में दलाई लामा के बारे में एक स्पीच भी दी। उन्होंने कहा, "हमने उनके जैसा कोई मनुष्य कभी नहीं देखा जो पूरी तरह से निस्वार्थता, प्रेम और ज्ञान का प्रतीक हो।"

    यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty को रिचर्ड गेरे किस मामले में कोर्ट से मिली राहत, अदालत ने खारिज किये अश्लीलता फैलाने के आरोप

    रिचर्ड गेरे ने आगे कहा, "दलाई लामा की संस्था को जारी रखने के एलान के बाद एक धार्मिक सम्मेलन में कई लामाओं ने खुले तौर पर घोषणा की कि दलाई लामा अब केवल तिब्बत के नहीं हैं, बल्कि विश्व और ब्रह्मांड के हैं। उनकी पवित्रता समय और स्थान की किसी भी अवधारणा से परे है।"

    चीन में क्यों बैन हैं रिचर्ड गेरे?

    रिचर्ड गेरे दलाई लामा के बहुत बड़े फॉलोअर हैं। वह अक्सर धर्मशाला आते रहते हैं। साथ ही तिब्बत की आजादी के लिए भी खुले तौर पर आवाज उठा चुके हैं। इसी वजह से उन्हें चीन में बैन कर दिया गया है। हालांकि, रिचर्ड अपने पक्ष पर कायम रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- जब Shilpa Shetty को KISS कर बैठा था ये एक्टर, कोर्ट तक पहुंचा मामला, कहा था- 'मेरे वकीलों के बिल सुनकर...'