Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dalai Lama Birthday: दलाई लामा ने मनाया अपना 87वां जन्मदिन, धर्म गुरु को बधाई देने धर्मशाला पहुंचे हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे

    Dalai Lama Birthday धर्म गुरु दलाई लामा बुधवार को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें उनके चाहने वाले बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दे रहे हैं। इसी बीच हॉलीवुड स्टार रिचर्ड गेरे में बर्थडे के मौके पर उनसे मिलने पहुंचे हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    Dalai Lama celebrated his 87th birthday Hollywood star Richard Gere reached Dharamsala. photo source @ANI

    नई दिल्ली, जेएनएन।Dalai Lama Birthday: तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा बुधवार को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाल स्थित त्सुगलगखांग के मुख्य बौद्ध मंदिर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हॉलीवुड के एक्टर रिचर्ड गेरे ने भाग लिया और धर्म गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम में भाग लिया और दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दीं।

    जताया आभार

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, मैंने थोडी देर पहले दलाई लामा से फोन पर बात की थी। वो बहुत खुश हैं। जब मैंने उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं तो उन्होंने उत्साहपूर्वक मुझे बताया कि, उन्हें देवभूमि हिमाचल में रहने का अवसर मिला है। इसके लिए उन्होंने वो केंद्र के साथ-साथ हिमाचल सरकार का भी आभार व्यक्त किया है।

    पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए। उनके दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, बुधवार को फोन पर परम पावन दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन की बधाई दी। मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।

    जानकारी के अनुसार, दलाई लामा ने निर्वासन में अपने पूरे जीवन में शांति सद्भाव और अंहिसा की अपनी लडाई से दुनिया के राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक नेताओं के बीच पहचान बनाई है। वहीं, उन्होंने चीन के अलोकतांत्रिक धर्म-विरोधी और मानव विरोधी रवैए के साथ-साथ तिब्बतियों की पीड़ाओं को दुनिया के सामने उजागर किया है।