Harry Potter एक्ट्रेस 6 महीने तक नहीं चला सकती कार, एक गलती की वजह से लगा Emma Watson पर बैन
हैरी पॉटर की फिल्म सीरीज में हरमाइन ग्रेंजर का किरदार अदा कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। 35 वर्षीय एक्ट्रेस पर अगले छह महीने के लिए कार चलाने को लेकर प्रतिबंध लग गया है। इसी के साथ उन्हें भारी जुर्माना भी भरना पड़ा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हैरी पॉटर फिल्म सीरीज से लोकप्रिय हुईं एम्मा वॉटसन पर अगले छह महीने तक कार या कोई भी गाड़ी चलाने को लेकर प्रतिबंध लग गया है। बीते साल एक्ट्रेस ने ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट को कड़े कदम उठाने पड़े।
इतना ही नहीं, उनके ड्राइविंग लाइसेंस पर भी तीन और प्वाइंट्स एड किये गए। हैरी पॉटर में हरमाइन ग्रेंजर का किरदार अदा करने वाली एम्मा की कौन सी बढ़ी गलती पर कोर्ट ने इतना ठोस फैसला सुनाया नीचे पढ़ें डिटेल्स:
कोर्ट में साबित हुआ एम्मा का गुनाह?
बीबीसी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, बीते साल जुलाई 2024 में हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑक्सफोर्डशायर के साउथ ईस्ट बैनबरी शहर में 30 मील के क्षेत्र में 38 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए देखी गई थीं। ये घटना सड़कों पर मौजूद ट्रैफिक के सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गई थी।\
यह भी पढ़ें- Harry Potter Cast: हैरी पॉटर-रॉन से वोल्डेमोर तक, कहां है हॉगवर्ट्स की टोली? अब बदल गया है पूरा लुक
Photo Credit- Instagram
प्रूफ मिलने और बुधवार को हाई वायकोम्ब मजिस्ट्रेट कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद एक्ट्रेस को 1,044 डॉलर का जुर्माना भी भरना पड़ा था। ये पहली बार नहीं था, जब एम्मा ने ट्रैफिक रूल के नियमों का उल्लंघन किया। इससे पहले भी एक्ट्रेस पर 9 बार ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने की वजह से पेनेल्टी लगी थी।
एम्मा के लाइसेंस पर एड किए गए तीन और प्वाइंट
एम्मा 5 मिनट की हियरिंग के लिए कोर्ट में मौजूद नहीं रहीं, लेकिन उनके वकील ने उन्हें डिफेंड करते हुए बताया कि वह सिर्फ एक स्टूडेंट हैं और वह फाइन भर सकती हैं। 3 मार्च को एम्मा ने भी ट्रैफिक नियम तोड़ने की गलती को स्वीकार किया था। 6 महीने की उनके ड्राइव करने पर बैन लगाने के साथ ही हाई वायकोम्ब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बुधवार को उनके लाइसेंस पर तीन और प्वाइंट एड कर दिए। इससे पहले एक्ट्रेस की ऑडी S3 की गलत जगह पर पार्किंग को लेकर भी खबरें वायरल हुई थी।
सिर्फ एम्मा वॉटसन ही नहीं, उससे पहले हैरी पॉटर के एक और एक्टर जो वानामेकर पर भी उसी दिन ही सड़क पर ओवरस्पीड में गाड़ी चलाने के कारण ऐसे ही छह महीने का बैन लगा था। जो ने फिल्म हैरी पॉटर में क्विडिच टीचर मैडम हूच का किरदार अदा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।