Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emma-Alcaraz: एम्मा और अल्कराज के बीच क्या चल रहा है ईलू-ईलू? टेनिस स्टार के बयान ने मचाई सनसनी

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 02:30 PM (IST)

    एम्मा राडुकानू ने अल्कराज के साथ अफेयर की खबरों को खरीज कर दिया। विंबलडन के शुरू होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राडुकानू से इसे लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह और अल्कराज अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स में दोनों एक साथ खेलेंगे।

    Hero Image
    एम्मा राडुकानू ने अल्कराज के साथ अफेयर की खबरों को बताया अफवाह।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विंबलडन 2025 से पहले एम्मा राडुकानू और कार्लोस अल्कराज चर्चा में हैं। इसकी वजह एम्मा का एक बयान है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह अल्कराज को डेट कर रही हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जो जवाब दिया, उसने फैंस को सोचने पर मजूबर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ब्रिटिश टेनिस स्टार एम्मा राडुकानू ने विंबलडन 2025 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पांच बार के ग्रैंड स्लैम स्पेनिश विजेता कार्लोस अल्कराज के साथ डेटिंग की अफवाहों को खरीज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह और अल्कराज अच्छे दोस्त हैं।

    अफेयर को लेकर पूछा गया सवाल

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने एम्मा से पूछा- आपकी और अल्कराज की दोस्ती को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं क्या इसमें कोई सच्चाई है?

    एम्मा ने मुस्कुराते हुए जवाब में कहा- हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

    इसके बाद पत्रकार ने कहा- मुझे लगता है हमें इसे यहीं समाप्त कर देना चाहिए।

    इस एम्मा ने हंसते हुए जवाब दिया- समाप्त करने का तरीका। साथ में ओके का थंब दिया।

    मिक्स्ड डबल्स में खेलेंगे एक साथ

    बता दें कि एम्मा राडुकानू और कार्लोस अल्कराज दोनों यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स में एक साथ खेलेंगे। दोनों को एक साथ ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया था। एम्मा को क्वींस क्लब में एचएसबीसी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच के दौरान अल्कराज का उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया था।

    उभरते हुए स्टार हैं दोनों

    इसके बाद से दोनों के बीच अफेयर होने की चर्चा आम हो गई थी। बता दें कि राडुकानू को साल 2021 यूएस ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें लेयला फर्नांडीज ने हराकर खिताब जीता था। वहीं, साल 2022 में अल्कराज ने यूएस ओपन जीता।

    दोनों उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं और पहली बार मिक्स्ड डबल्स में एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। एक साथ खेलने को लेकर भी एम्मा से सवाल पूछा गया था। इसके जबाव में एम्मा ने कहा कि अल्कराज ने प्रस्ताव रखा था, जिसके जवाब में राडुकानू ने हां कर दी थी।

    यह भी पढे़ं- Emma Raducanu की खूबसूरती के आगे फीकी हैं हॉलीवुड की एक्ट्रेस, तस्वीरों में देखें टेनिस स्टार की क्यूटनेस

    comedy show banner
    comedy show banner