Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे पर Jin ने डोनेट किए 57 लाख रुपये, जानिए इंडिया में क्यों है BTS की इतनी दीवानगी?

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 10:24 AM (IST)

    भारत में साउथ कोरियन म्यूजिकल बैंडस बीटीएस (BTS) का तगड़ा क्रेज देखने को मिलता है। बीटीएस के सभी मेंबर्स भारत में काफी पॉपुलर है। आज जिन का बर्थडे है ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीटीएस जिन ने बर्थडे पर दिखाई दरियादिली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में साउथ कोरियन ब्वॉय बैंड बीटीएस (BTS) और इसके मेंबर्स के लिए जो प्यार और क्रेज है, किसी से छुपी नहीं है। सिर्फ प्यार या क्रेज ही नहीं, बल्कि बीटीएस स्टार्स की दरियादिली से भी कोई अनजान नहीं है। सातों मेंबर्स अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जो फैंस के दिलों में छू जाता है। हाल ही में बीटीएस स्टार जिम ने भी कुछ ऐसा ही किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीटीएस जिन की दरियादिली से किसका फायदा?

    4 दिसंबर 2025 को 33 साल के हुए बीटीएस जिन ने अपने जन्मदिन से ठीक पहले दरियादिली दिखाते हुए 100 मिलियन वॉन यानी 57 लाख रुपये के करीब डोनेट कर दिया है। उन्होंने बुसान नामग्वांग सोशल वेलफेयर सोसाइटी को लाखों की डोनेशन दी है जिसका इस्तेमाल बच्चों और युवाओं की भलाई के प्रोग्राम पर फोकस करने के लिए किया जाएगा। इस डोनेशन के जरिए सोसाइटी कमजोर ग्रुप्स को सपोर्ट करेगी। 

    सोलो टूर के बाद बीटीएस मेंबर्स संग लौटेंगे जिम

    5.2 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले बीटीएस जिन की फैन-फॉलोइंग भारत में भी कम नहीं है। उनका असली नाम किम सियोक-जिन (Kim Seok-jin) है जिन्हें दुनियाभर में जिन के नाम से जाना जाता है। वह बीटीएस ब्वॉय बैंड के 7 मेंबर्स का एक किस्सा हैं। अक्टूबर महीने में ही उन्होंने अपना सोलो टूर खत्म किया है। अब वह अगले साल अपने ग्रुप के साथ कमबैक कर सकते हैं।

    BTS Jin

    यह भी पढ़ें- 5 मस्ट वॉच K-Drama जिनको देखने के बाद भूल जाएंगे बॉलीवुड मूवीज, IMDb पर मिली है 8.5 से ज्यादा रेटिंग

    क्यों भारत में फेमस है बीटीएस?

    साउथ कोरियन ब्वॉय बैंड बीटीएस साल 2013 में शुरू हुआ था जिससे सात मेंबर्स जुड़े हुए हैं जिनमें जिन (किम सियोक-जिन),जंग कूक (जियोन जंग-कूक), जिमिन (पार्क जि-मिन), वी (किम ताए-ह्युंग), आरएम (किम नाम-जून), जे-होप (जंग हो-सेओक) और सूगा (मिन यूं-गी) हैं। इस बैंड के लीड वोकलिस्ट जंग-कूक और मेन रैपर आरएम व लीड रैपर सूगा हैं।

    BTS members

    दुनियाभर में बीटीएस ने लोकप्रियता के मामले में पैर पसारा है और इसका क्रेज भारत में भी है। भले ही आजतक बीटीएस ने भारत में कोई कॉन्सर्ट न किया हो, लेकिन फिर भी यहां उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। भारत में बीटीएस के क्रेज की सबसे बड़ी वजह उनका म्यूजिक, डांस और फैंस के प्रति उनका बिहेवियर माना जाता है। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। बीटीएस की वजह से भारत में के-पॉप और के-ड्रामा का क्रेज बढ़ा। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर इस K-Drama ने जमाई धाक, रिलीज होते ही 8 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर ने टॉप 10 में जमाया कब्जा