Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BTS ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज! कमबैक के साथ पहला लाइव एल्बम 'परमिशन टू डांस ऑन स्टेज' किया रिलीज

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 05:26 PM (IST)

    साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस ने कंपलसरी मिलिट्री सर्विस के बाद सिंगिंग की दुनिया में वापसी की है। बीटीएस ने कमबैक के साथ अपना पहला लाइव एल्बम परमिशन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    बीटीएस ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया के-पॉप बैंड बीटीएस की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है। भारत में भी इस बैंड की जबरदस्त फैन फोलोइंग है। खासतौर पर यंग जनरेशन के बीच बीटीएस का क्रेज हद से ज्यादा है। यही कारण है कि उनसे जुड़े हर अपडेट को फैंस गंभीरता से लेते हैं। इस बीच बीटीएस बैंड ने अपने प्रशंसकों को बड़ी खुशखबरी दे दी है।

    बीटीएस बैंड के सदस्यों ने कंपलसरी मिलिट्री सर्विस पूरी करने के तीन साल बाद सिंगिंग की दुनिया में वापसी की है। खास बात है कि बीटीएस ने कमबैक के साथ ही अपने फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है।

    बीटीएस ने रिलीज किया पहला लाइव एल्बम

    पॉपुलर बैंड ने अपना पहला लाइव एल्बम 'परमिशन टू डांस ऑन स्टेज लाइव' रिलीज कर दिया है। इसमें कुल 22 शानदार ट्रैक्स है। 18 जुलाई को बीटीएस का नया लाइव एल्बम रिलीज किया गया है। बता दें कि इसमें शामिल किए गए सॉन्ग उनके पॉपुलर 'परमिशन टू डांस ऑन स्टेज' टूर से लिए गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by BTS official (@bts.bighitofficial)

    यह भी पढ़ें- Harry Potter के फर्स्ट लुक के बाद सेट से सामने आई BTS तस्वीरें, सीरीज में होंगे अनसुने किस्से

    इन दिनों बीटीएस के सदस्य आरएम, जिमिन, जुंगकुक, सुगा और वी लॉस एंजिल्स में अपनी कमबैक एल्बम पर पूरे फोकस के साथ काम कर रहे हैं। इसे साल 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा। फैंस जानते होंगे कि जिन और जे-होप भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले हैं।

    तीन साल बाद बीटीएस की वापसी

    बीटीएस के आधिकारिक इस्टाग्राम पर इस एल्बम की जानकारी शेयर करते हुए लिखा गया कि 'यह खास एल्बम 2021 में सियोल, लॉस एंजिल्स और लास वेगास में हुए 'बीटीएस परमिशन टू डांस ऑन स्टेज' टूर की जबरदस्त एनर्जी को दिखाती है। पूरी दुनिया के अलग-अलग स्टेडियमों में गूंजे इन 12 यादगार शोज की झलक आपको वीडियो में देखने को मिलती है। इस लाइव एल्बम को बीटीएस के सभी फैंस को स्पेशल तोहफा देने के लिए जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- मिलिट्री सर्विस के बाद BTS स्टार Jungkook को क्यों मांगनी पड़ी माफी? 'Make Tokyo Great Again' विवाद से जुड़ा मामला