Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harry Potter के फर्स्ट लुक के बाद सेट से सामने आई BTS तस्वीरें, सीरीज में होंगे अनसुने किस्से

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:13 PM (IST)

    हैरी पॉटर फिल्म को दुनियाभर में खूब प्यार मिला अब इस पर एक टीवी सीरीज भी बनाई जा रही है। हैरी पॉटर के फैंस इस सीरीज के लिए पहले ही काफी एक्साइटेड हैं वहीं अब इसकी कुछ बीटीएस तस्वीरें भी सामने आ गई हैं जिन्होंने इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    हैरी पॉटर टीवी सीरीज की BTS तस्वीरें वायरल

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हैरी पॉटर अपना जादू फिर से पर्दे पर लाने के लिए तैयार है। लेकिन इस बार फिल्म नहीं बल्कि टेलीविजन सीरीज के रूप में। इस पर काम शुरू हो चुका है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका प्रीमियर 2027 में एचबीओ और एचबीओ मैक्स पर होगा। मेकर्स ने हाल ही में इसके लीड कलाकारों की घोषणा की है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में इस सीरीज की चल रही शूटिंग से कुछ शानदार बीटीएस तस्वीरें सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग से सामने आई BTS तस्वीरें

    इंस्टाग्राम पर सामने आई कुछ तस्वीरों में हमें अपकमिंग हैरी पॉटर सीरीज के निर्माण की एक झलक मिली। एक रेडिट यूजर के अनुसार शूटिंग लंदन के एक चिड़ियाघर में हो रही थी। इसमें कलाकारों और क्रू को शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल गहो रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Entertainment AF (@entertainmentafindia)

    यह भी पढ़ें- Harry Potter Series: हैरी पॉटर के फर्स्ट लुक ने किया फैंस को हैरान, शूटिंग को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

    हैरी को देख खुश हुए नेटिजन्स

    जैसे ही एचबीओ ने खुलासा किया कि डोमिनिक मैकलॉघलिन हैरी पॉटर की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। 11 साल का यह बच्चा "ग्रो" फिल्म में ओलिवर ग्रेगरी की भूमिका में भी दिखाई देगा। जॉन मैकफेल द्वारा निर्देशित और स्काई स्टूडियोज और ओरेगन एंटरटेनमेंट के सहयोग से डबल निकल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह फिल्म 16 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हैरी पॉटर के रूप में छोटे लड़के की बात करें तो, इंटरनेट पर डोमिनिक अपने अपकमिंग रोल में कमाल का लग रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by HBO Max (@hbomax)

    जब एक रेडिट यूजर ने इस छोटे लड़के की बीटीएस तस्वीरें पोस्ट कीं, तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिया। एक यूजर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हमें आखिरकार वो चुलबुला हैरी मिल जाएगा जिसके हम हकदार हैं।' एक और ने लिखा, 'उन्होंने वाकई कमाल कर दिया है। इस बच्चे (और सभी को) को शुभकामनाएं'। एक ने लिखा, 'कम से कम वे उसे सही कपड़े तो दे रहे हैं, फिल्म हैरी पहले वाले के आधे हिस्से तक सिलवाए हुए कपड़े पहन रहा था'। एक और यूजर ने कहा, 'वह बहुत छोटा और प्यारा है। मुझे लगता है कि वह एकदम सही हैरी है। सेट पर उसे शुभकामनाएं'।

    फिल्म से क्या अलग होगा सीरीज में

    बता दें हैरी पॉटर सीरीज में कथित तौर पर उन चीजों और सीन को शामिल किया जाएगा जो फिल्म सीरीज में पूरी तरह से शामिल नहीं किए गए थे। डोमिनिक मैकलॉघलिन के अलावा, अन्य कलाकारों में हरमाइन ग्रेंजर के रूप में अरबेला स्टैंटन, रॉन वीस्ली के रूप में एलेस्टेयर स्टाउट, एल्बस डंबलडोर के रूप में जॉन लिथगो, मिनर्वा मैकगोनागल के रूप में जेनेट मैकटीर, सेवेरस स्नेप के रूप में पापा एस्सीडू और रूबस हैग्रिड के रूप में निक फ्रॉस्ट कलाकारों में शामिल हैं।

    अन्य कलाकारों में गैरिक ओलिवेंडर के रूप में एंटोन लेसर, मौली वीस्ली के रूप में कैथरीन पार्किंसन, कॉर्नेलियस फज के रूप में बर्टी कार्वेल, नेविल लॉन्गबॉटम के रूप में रोरी विल्मोट, डडली डर्स्ली के रूप में एमोस किटसन और मैडम रोलांडा हूच के रूप में लुईस ब्रेली शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Harry Potter एक्ट्रेस 6 महीने तक नहीं चला सकती कार, एक गलती की वजह से लगा Emma Watson पर बैन

    comedy show banner
    comedy show banner