Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chris Martin ने कोल्डप्ले चीटिंग स्कैंडल में फंसे CEO से ली चुटकी! कहा- 'हम अपने कैमरे का इस्तेमाल...'

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    Coldplay Concert Cheating Scandal हाल ही में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का अपनी कंपनी की एचआर हेड के साथ रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ था जो इस वक्त चर्चा में है। इस बीच क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने एक हालिया म्यूजिक शो में इशारों-इशारों में इस पर चुटकी ली है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    क्रिस मार्टिन ने चीटिंग स्कैंडल के बाद किया वॉर्न। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोल्डप्ले का हालिया कॉन्सर्ट काफी चर्चा में रहा। क्रिस मार्टिन के म्यूजिक शो में एस्ट्रोनॉमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron Cheating Scandal) अपनी कंपनी की को-वर्कर एच आर हेड के साथ इंटीमेट मोमेंट शेयर करते हुए पकड़े गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। अब एक हालिया कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने फिर चुटकी ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्डप्ले कॉन्सर्ट चीटिंग स्कैंडल (Coldplay Concert Cheating Scandal) के बाद वापस लौट आया है और इस बार माहौल को लाइट करने के लिए क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने इशारों-इशारों में पुराने विवादित क्लिप का जिक्र किया है। पिछले स्कैंडल के बाद क्रिस ने पहले ही अपने फैंस को आगाह कर दिया है कि वे संभल जाएं क्योंकि वह कैमरे को दर्शकों की ओर घुमाने जा रहे हैं।

    क्रिस मार्टिन ने ली चुटकी

    विस्कॉन्सिन के मैडिसन में आयोजित कोल्डप्ले के हालिया कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन किस स्कैंडल (Kiss Scandal) से बचने के लिए लोगों को वॉर्न करते हुए नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में सिंगर ने कहा, "हम भीड़ में से आपमें से कुछ लोगों को नमस्ते कहना चाहते हैं। हम ऐसा इस तरह करेंगे कि हम अपने कैमरों का इस्तेमाल करके आपमें से कुछ लोगों को स्क्रीन पर दिखाएंगे। तो अगर आपने अभी तक मेकअप नहीं किया है, तो अभी कर लीजिए।"

    यह भी पढ़ें- 'चिंता मत करो, आप सेफ हो...' Badshah ने खास तरह से प्रमोट किया US Tour, वायरल Coldplay Concert पर कसा तंज

    यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

    वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, "क्रिस मार्टिन ने आगाह किया है कि स्क्रीन पर कुछ लोगों को लाने जा रहे हैं।" इस वीडियो पर अब लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "फेयर वॉर्निंग।" एक ने लिखा, "बेटर एक्ट नॉर्मल।" एक यूजर ने कहा, "कुछ लोगों को वाकई रिमाइंडर की जरूरत है।" एक ने कहा कि क्रिस को अब हर कॉन्सर्ट में वॉर्निंग देना पड़ेगा।

    मालूम हो कि कैम्प रैंडल शो के दौरान एस्ट्रोनॉमर के शादीशुदा पूर्व सीईओ एंडी बायरन का अपनी को-वर्कर क्रिस्टिन कैबट (Who Is Astronomer HR Head Kristin Cabot) के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आए थे। 

    यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ पहुंचे Coldplay सिंगर Chris Martin, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी