Coldplay Concert: 'अगर फ्रीडम फाइटर देखते तो...', ब्रिटिश सिंगर Chris Martin ने गाया 'वंदे मातरम', वीडियो वायरल
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) ने बीते दिन अहमदाबाद में कॉन्सर्ट किया जिसकी चर्चा देशभर में रही। लीड वोकलिस्ट ने बीती शाम को मंच पर एक ऐसा गाना गाया जिसने पूरी जनता को हैरान कर दिया। क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने कॉन्सर्ट में गणतंत्र दिवस मनाते हुए वंदे मातरम और मां तुझे सलाम गाने गाए जिसे देख लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों भारत में कोल्डप्ले (Coldplay) का जादू देखने को मिल रहा है। मुंबई के बाद कोल्डप्ले ने गुजरात में धमाल मचाया। हिंदी और मराठी बोलकर दिल जीतने वाले क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने अब एक बार फिर भारतीय दर्शकों के दिल को खुश कर दिया है। हाल ही में, उन्होंने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम गाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का भारत में आखिरी कॉन्सर्ट हुआ और वो भी गणतंत्र दिवस के मौके पर। कोल्डप्ले का शो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया। लीड वोकलिस्ट क्रिस मार्टिन ने जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका दिल जीत लिया। सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं, बल्कि क्रिस ने देशभक्ति सॉन्ग वंदे मातरम (Vande Mataram) गाकर हर किसी को दंग कर दिया।
कॉन्सर्ट में क्रिस ने गाया वंदे मातरम
26 जनवरी की शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम उस वक्त एक्साइटमेंट से झूम गया, जब क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम गाना गाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। क्लिप में क्रिस को वंदे मातरम गाते हुए देखा जा सकता है। इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया, "हमने इसके लिए अपनी सभी अभिव्यक्ति शक्तियों का उपयोग किया होगा और हम शिकायत नहीं कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- Coldplay Concert: पहले बोला 'जय श्री राम', फिर पूछा मतलब, सिंगर Chris Martin ने लाइव शो में क्यों मांगी माफी?
View this post on Instagram
सिंगर के गाने से हैरान लोग
जैसे ही सोशल मीडिया पर कोल्डप्ले क्रिस मार्टिन का वंदे मातरम वाला ये वीडियो सामने आया, लोग हैरान हो गए। एक यूजर ने कहा, "इसकी उम्मीद नहीं थी।" एक यूजर ने लिखा, "लगान वाली फीलिंग।" एक यूजर ने क्रिस के साथ एआर रहमान को मिस किया। उसने कहा, "एआर रहमान सर वहां नहीं थे, लेकिन उनकी रचना थी लेकिन अगर वह फिर से क्रिस जी के साथ मां तुझे सलाम गाते हुए वहां होते, तो स्टेडियम में धूम मच जाती।"
एक ने कहा, "क्या होता अगर हमारे फ्रीडम फाइटर एक इंगलिश मैन को वंदे मातरम गाते हुए देखते।" कुछ लोगों ने कहा कि वह इसी वजह से इस बैंड को पसंद करता है। सोशल मीडिया पर लोग कोल्डप्ले की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।