Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coldplay Concert: दुआ लीपा के बाद Chris Martin ने शाह रुख खान पर लुटाया प्यार, तो सुपरस्टार ने भी कह दी ये बात

    कोल्डप्ले कॉन्सर्ट इन दिनों भारत में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में मुंबई में हुए शो के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। शो में उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह किंग खान का भी जिक्र किया जो अब सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहा है। खुद किंग खान ने वायरल क्लिप पर रिएक्शन दे दिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 20 Jan 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिस ने खास अंदाज में किया शाह रुख को याद (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Coldplay Concert: शाह रुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने देश से लेकर विदेश तक में अपने काम से लोकप्रियता हासिल की है। अभिनेता जहां भी जाते हैं, लोग उन पर प्यार लुटाते नहीं थकते हैं। पिछले साल दुआ लीपा ने अपने कॉन्सर्ट में किंग खान का आइकॉनिक गाना बजाते हुए उन्हें सम्मान दिया था। अब यही दीवानगी कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवेंट में खचाखच भीड़ के बीच क्रिस मार्टिन ने शाह रुख का नाम लिया तो लोग दीवाने हो गए। इससे जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आ रहे हैं। अब इस वीडियो को शाहरुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया है।

    वायरल वीडियो पर क्या बोले शाह रुख खान

    शाहरुख खान ने वायरल वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'तारों को देखो…देखो कैसे वो आपके लिए चमक रहे हैं…और हर चीज जो आप करते हैं। मेरे भाई क्रिस मार्टिन अपने गानों की तरह ही आपने मुझे स्पेशल फील करवाया है। आपको प्यार और आपकी टीम को बड़ा सा हग। आप करोड़ों में एक हैं मेरे दोस्त। इंडिया आपसे प्यार करता है कोल्डप्ले।' वीडियो पर लिखा है, 'क्रिस मार्टिन फॉरएवर एंड एवर।' बता दें कि 19 जनवरी को कोल्डप्ले का दूसरा शो मुंबई में हुआ था जिसमें भारी संख्या में भीड़ क्रिस मार्टिन के गानों पर झूमने पहुंची थी।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan का वो गाना जिसे आज तक नहीं भुला पाए दर्शक, उसमें डुप्लीकेट ने किया था काम, पढ़ें किस्सा

    शाह रुख खान के फैन निकले क्रिस मार्टिन

    ये शो मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था। क्रिस मार्टिन ने अपनी परफॉर्मेंस को शुरू करने से पहले कहा, 'शाहरुख खान फॉरएवर।' इतना सुनते ही भीड़ क्रेजी हो गई जोर से खुशी के मारे चिल्लाने लगी। क्रिस ने सिर्फ शाह रुख का नाम लेकर ही दिल नहीं जीता, बल्कि उन्होंने अपने शो में हिंदी में बात भी की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    उन्होंने हिंदी में कहा, 'आप सबका बहुत स्वागत है। मुंबई में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है।' इतना ही नहीं उन्होंने सबके सामने “जय श्री राम” भी कहा जिसे सुनते ही सब हैरान रह गए और एक्साइटेड हो गए।

    Photo Credit- Instagram

    कोल्डप्ले के आगे के शोज

    19 जनवरी के शो के बाद अब बैंड 21 जनवरी को तीसरे शो के साथ फिर से मुंबई को लोगों को अपने गानों से एंटरटेन करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद बैंड 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में शो करने वाले हैं। 

    ये भी पढ़ें- Coldplay Concert: पहले बोला 'जय श्री राम', फिर पूछा मतलब, सिंगर Chris Martin ने लाइव शो में क्यों मांगी माफी?