Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coldplay Concert: पहले बोला 'जय श्री राम', फिर पूछा मतलब, सिंगर Chris Martin ने लाइव शो में क्यों मांगी माफी?

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 02:33 PM (IST)

    आखिरकार महीनों इंतजार के बाद भारत में फेमस बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) शुरू हो गया है। बीती शाम को कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने अपनी दमदार आवाज से महफिल में चार चांद लगाया। इस म्यूजिक फेस्टिवल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात क्रिस मार्टिन का जय श्री राम बोलना था। उन्होंने जनता से माफी भी मांगी।

    Hero Image
    कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने खींचा ध्यान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) ने भारत में अपना म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर शुरू कर दिया है। विदेशों के अलावा भारत में भी कोल्डप्ले का क्रेज जबरदस्त है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कॉन्सर्ट की टिकट ऑनलाइन आते ही मिनटों में बिक गई थी। बीती शाम को म्यूजिक टूर का पहला कॉन्सर्ट हुआ और इसकी झलकियां पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 जनवरी को हुआ। इस कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन छा गए। वो बैंड के मेन वोकलिस्ट हैं और उन्होंने अपनी आवाज से महफिल में चार-चांद लगा दिया। उन्होंने कॉन्सर्ट में येलो, फिक्स यू, ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स जैसे गानों से फैंस को मदहोश कर दिया।

    क्रिस मार्टिन ने कहा जय श्री राम

    खूबसूरत गानों के बीच कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने लाइव कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा कह दिया, जिसने फैंस को खुश कर दिया है। उन्होंने कॉन्सर्ट में जय श्री राम (Jai Shree Ram) कहा। दरअसल, म्यूजिक शो में एक फैन हाथ में जय श्री राम का क्लैपबोर्ड लेकर खड़ा था। क्रिस ने जरा भी देर नहीं की और क्लैपबोर्ड में लिखा जय श्री राम बोला। फिर पूछा कि इसका क्या मतलब है। उन्होंने कहा, "जरूर इसका अच्छा मतलब होगा।" इतना बोलते ही पूरा स्टेडियम शोर से भर गया।

    यह भी पढ़ें- Cold Play के मुंबई कॉन्सर्ट से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, किन इलाकों में रह सकता है चक्का-जाम

    क्रिस मार्टिन ने क्यों मांगी माफी?

    क्रिस मार्टिन ने म्यूजिक शो में जय श्री राम बोलने के बाद हिंदी बोलकर जनता का अभिवादन किया। उन्होंने पहले मराठी में सभी को खूबसूरत बताया और फिर हिंदी में कहा, "आप सभी का बहुत स्वागत है हमारे शो पर। मुंबई में आकर हमे बहुत खुशी हो रही है।" इसके बाद सिंगर ने हिंदी और मराठी ढंग से न बोलने पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, "सॉरी, मेरी हिंदी और मराठी अच्छी नहीं है, लेकिन मैंने बेहतर कोशिश की है।"

    कोल्डपले का कॉन्सर्ट आज और मंगलवार (21 जनवरी) को मुंबई में आयोजित होगा। इसके बाद ब्रिटिश बैंड 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेगा।

    यह भी पढ़ें- सलवार-सूट पहन Fifty Shades of Grey की हीरोइन Dakota Johnson गईं मंदिर, ब्वॉयफ्रेंड संग नंदी से मांगी मन्नत