Coldplay Concert: पहले बोला 'जय श्री राम', फिर पूछा मतलब, सिंगर Chris Martin ने लाइव शो में क्यों मांगी माफी?
आखिरकार महीनों इंतजार के बाद भारत में फेमस बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) शुरू हो गया है। बीती शाम को कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने अपनी दमदार आवाज से महफिल में चार चांद लगाया। इस म्यूजिक फेस्टिवल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात क्रिस मार्टिन का जय श्री राम बोलना था। उन्होंने जनता से माफी भी मांगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) ने भारत में अपना म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर शुरू कर दिया है। विदेशों के अलावा भारत में भी कोल्डप्ले का क्रेज जबरदस्त है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कॉन्सर्ट की टिकट ऑनलाइन आते ही मिनटों में बिक गई थी। बीती शाम को म्यूजिक टूर का पहला कॉन्सर्ट हुआ और इसकी झलकियां पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 जनवरी को हुआ। इस कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन छा गए। वो बैंड के मेन वोकलिस्ट हैं और उन्होंने अपनी आवाज से महफिल में चार-चांद लगा दिया। उन्होंने कॉन्सर्ट में येलो, फिक्स यू, ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स जैसे गानों से फैंस को मदहोश कर दिया।
क्रिस मार्टिन ने कहा जय श्री राम
खूबसूरत गानों के बीच कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन ने लाइव कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा कह दिया, जिसने फैंस को खुश कर दिया है। उन्होंने कॉन्सर्ट में जय श्री राम (Jai Shree Ram) कहा। दरअसल, म्यूजिक शो में एक फैन हाथ में जय श्री राम का क्लैपबोर्ड लेकर खड़ा था। क्रिस ने जरा भी देर नहीं की और क्लैपबोर्ड में लिखा जय श्री राम बोला। फिर पूछा कि इसका क्या मतलब है। उन्होंने कहा, "जरूर इसका अच्छा मतलब होगा।" इतना बोलते ही पूरा स्टेडियम शोर से भर गया।
यह भी पढ़ें- Cold Play के मुंबई कॉन्सर्ट से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, किन इलाकों में रह सकता है चक्का-जाम
Coldplay's lead singer, Chris Martin reads ‘Jai Shri Ram’ at #ColdplayMumbai & gets the loudest applause 🚩🔥🧡 pic.twitter.com/EdYZfk7POR
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 18, 2025
क्रिस मार्टिन ने क्यों मांगी माफी?
क्रिस मार्टिन ने म्यूजिक शो में जय श्री राम बोलने के बाद हिंदी बोलकर जनता का अभिवादन किया। उन्होंने पहले मराठी में सभी को खूबसूरत बताया और फिर हिंदी में कहा, "आप सभी का बहुत स्वागत है हमारे शो पर। मुंबई में आकर हमे बहुत खुशी हो रही है।" इसके बाद सिंगर ने हिंदी और मराठी ढंग से न बोलने पर माफी मांगी। उन्होंने कहा, "सॉरी, मेरी हिंदी और मराठी अच्छी नहीं है, लेकिन मैंने बेहतर कोशिश की है।"
The Phone In The Pocket, The Hands In The Sky🙌#ColdplayMumbai
📽️__dk_59 via IG pic.twitter.com/U5YzRZ0dnL
— Coldplay Tour🌙 (@coldplaytour_) January 18, 2025
कोल्डपले का कॉन्सर्ट आज और मंगलवार (21 जनवरी) को मुंबई में आयोजित होगा। इसके बाद ब्रिटिश बैंड 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।