Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cold Play के मुंबई कॉन्सर्ट से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, किन इलाकों में रह सकता है चक्का-जाम

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 06:12 PM (IST)

    विश्वभर में लोकप्रिय कोल्ड प्ले बैंड ने बीते साल ये घोषणा की थी कि वह इंडिया में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। जैसे ही बुक माय शो पर उनकी टिकट बुकिंग शुरू हुई थी वैसे ही साइट क्रैश हो गई थी। कोल्ड प्ले बैंड के इंडिया टूर की शुरुआत मुंबई से होने वाली है जिसको लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है।

    Hero Image
    मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कोल्ड प्ले बैंड के कॉन्सर्ट से पहले जारी की एडवाइजरी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिस मार्टिन का कोल्ड प्ले विश्व के सबसे प्रसिद्ध  रॉक बैंड में से एक है। जब से ये खबर सामने आई थी कि ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले इंडिया में अपना टूर करने वाला है, तब से ही फैंस अपनी उंगलियों पर दिन गिन रहे हैं। ये जानकारी तो पहले ही सामने आ चुकी है कि वह जनवरी 2025 में इंडिया टूर करेंगे। उनके इस टूर की शुरुआत मुंबई से होगी और अलग-अलग शहरों में वह अपना कॉन्सर्ट करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनके कॉन्सर्ट की तारीख भी सामने आ चुकी है, लेकिन मुंबई का ट्रैफिक स्मूथ चले और किसी भी तरह की आम लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। कहां पर हो रहा है कोल्ड प्ले का कॉन्सर्ट और कैसे भारी ट्रैफिक से बच सकते हैं आप, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    नवी मुंबई के इस स्टेडियम में होगा कोल्ड प्ले का कॉन्सर्ट

    कोल्ड प्ले का इंडिया में पहला कॉन्सर्ट मुंबई के डॉ. डी वाय पाटिल (D.Y. Patil Stadium), नेहरुल में होने वाला है। उनका कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी को होगा। फ्री प्रेस जरनल की एक खबर के मुताबिक, इस कॉन्सर्ट के दौरान सभी की सुरक्षा और ट्रैफिक स्मूथ रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुंबई ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर तिरुपति काकड़े ने मोटर वेहिकल एक्ट के अधिनियम  धारा 115, 116 (1)(ए)(बी) और 117 के तहत आदेश जारी किया है। 

    यह भी पढ़ें: Coldplay के कॉन्सर्ट की मिनटों में बिकी टिकट, ब्रिटिश बैंड ने फैंस के लिए की बड़ी अनाउंसमेंट

    इस आदेश के तहत, इन तारीखों पर सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा नवी मुंबई कमिश्नरी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में, मालगाड़ी से लेकर भारी गाड़ियों  एंट्री, ट्रेवलिंग और सड़कों पर उनकी पार्किंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

    Photo Credit- Instagram 

    इन भारी गाड़ियों को बस 24 घंटे चलाने की मिली है छूट

    डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस काकड़े ने ट्रैफिक को कंट्रोल करने के बारे में कहा, "सभी यात्रियों को ये सलाह दी जाते है कि वह कॉन्सर्ट डेट के अनुसार अपने ट्रेवल रूट का प्लान बनाए और जिस समय स्टेडियम के आसपास के रास्ते बंद किए गए हैं, उस दौरान उन सड़कों पर आना अवॉयड करें। हालांकि, उस समय के दौरान किसी भी बहुत जरूरी और आवश्यक सेवाओं के ट्रेवल को आसान बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी"। 

    मुंबई ट्रैफिक पुलिस के जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, आवश्यक चीजों को ले जाने वाले वाहनों जैसे फ्रायर ब्रिगेड्स, एम्बुलेंस और सरकारी गाड़ियों पर ये प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। 18 से 19 और 21 जनवरी को भारी गाड़ियों पर ये प्रतिबंध दिन में 2 बजे से रात को 12 बजे तक रहेगा। 

    यह भी पढ़ें: Coldplay कॉन्सर्ट से पहले अहमदाबाद में होटल के रेट्स ने छुआ आसमान, एक रात की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान