'चिंता मत करो, आप सेफ हो...' Badshah ने खास तरह से प्रमोट किया US Tour, वायरल Coldplay Concert पर कसा तंज
बोस्टन में हाल ही में हुए Coldplay के एक कॉन्सर्ट ने एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल कॉन्सर्ट के दौरान Kiss Cam मोमेंट जब एक कपल पर रुका तो वहां मौजूद लोग दंग रह गए। कंपनी का सीईओ और एचआर हेड एक दूसरे की बांहो में बांहें डाले एंजॉय करते दिखे। अब सिंगर बादशाह ने भी इस पर मजे लिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट का सोशल मीडिया पर एक विडियो लीक हो गया था जिसके बाद काफी कंट्रोवर्सी हुई। कोल्डप्ले किस कैम विवाद में दोनों को स्क्रीन पर कोजी मूवमेंट्स बिताते देखा गया जिसके बाद से इनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा दिक्कते आ गईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मोमेंट
मीम्स से लेकर कई मार्केटिंग एजेंसियों ने इसे इस्तेमाल किया और कोल्डप्ले किस-कैम (Coldplay kiss-cam moment) मोमेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया। कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने जब मंच से बिग स्क्रीन पर दोनों को देखा तो मजाक में कहा,"या तो इन दोनों का अफेयर चल रहा है, या ये दोनों बहुत शर्मीले हैं।" इसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें- Dua Lipa के लिए किए भद्दे कमेंट पर Honey Singh ने उड़ाया Badshah का मजाक, किया मजेदार कमेंट
रैपर ने किया टूर का प्रचार
अब, रैपर बादशाह भी इस ट्रेंडिंग मोमेंट में कूद पड़े हैं और इस मौके का फायदा उठाकर पूरे अमेरिका में अपने अनफिनिश्ड टूर 2025 का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने वायरल किस-कैम विवाद पर चुटकी लेते हुए टिकट लिंक शेयर किया और फैन्स को भरोसा दिलाया कि उनके कॉन्सर्ट में फैंस सुरक्षित रहेंगे।
बादशाह ने की खास अनाउंसमेंट
शनिवार को,बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट के वायरल किस कैम मोमेंट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके बाद बादशाह ने अमेरिका में अपने अपकमिंग अनफिनिश्ड टूर के टिकटों का लिंक शेयर किया और लिखा, "चिंता मत करो, आप अनफिनिश्ड टूर में सुरक्षित हैं, अभी अपने टिकट ले लीजिए।"
कहां-कहां होगा टूर?
बादशाह इस सितंबर में द अनफिनिश्ड टूर के साथ अमेरिका में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी के साथ बादशाह एक ब्रेक के बाद अमेरिकी दर्शकों के बीच वापसी करेंगे। यह टूर 5 सितंबर से शुरू होगा और रैपर ट्रेंटन, ओकलैंड, सिएटल, डलास और शिकागो जैसे प्रमुख शहरों में रुकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।