Dua Lipa के लिए किए भद्दे कमेंट पर Honey Singh ने उड़ाया Badshah का मजाक, किया मजेदार कमेंट
पॉपुलर सिंगर बादशाह इन दिनों अपने गाने से ज्यादा कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने दुआ लिपा को लेकर बच्चे पैदा करने जैसा एक बयान दिया था जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मामले को बढ़ता देख बादशाह सफाई देने आए लेकिन उससे भी काम नहीं बना। रैपर हनी सिंह ने भी उनका मजाक उड़ाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। रैपर और सिंगर बादशाह उर्फ आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया हाल ही में ब्रिटिश सिंगर दुआ लिपा पर दिए एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे। शुक्रवार को, एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में, जुगनू सिंगर ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह दुआ लिपा के साथ बच्चे पैदा करना पसंद करेंगे। यह टिप्पणी कई फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने बादशाह के इस कमेंट को घटिया और गंदा बताया।
बादशाह ने अपनी सफाई में क्या कहा?
अगले दिन, बादशाह ने अपनी कमेंट पर खुद का बचाव करते हुए बताया कि वो असल में क्या कहना चाहते थे। एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर उन्होंने इस मामले पर सफाई दी है। बादशाह ने कहा, 'मुझे लगता है एक महिला, जिसकी आप वाकई प्रशंसा करना चाहते हैं, उसकी तारीफ में आप उनके लिए ये कामना कर सकते हैं कि वो आपके बच्चे की मां बनें। इससे सुंदर तारीफ किसी भी औरत के लिए और क्या होगी। मेरी सोच नहीं, तुम्हारी असली सोच सामने आई है।'
यह भी पढ़ें: Dua Lipa संग बच्चे पैदा... पॉप सिंगर पर Badshah के कमेंट से मचा बवाल, रैपर ने अब दी सफाई
हनी सिंह ने उड़ाया मजाक
अब इस मामले में रैपर हनी सिंह भी कूद गए हैं और उन्होंने बादशाह के उस कमेंट पर रिएक्ट किया है। हनी सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी रहे बादशाह पर कटाक्ष किया। उन्होंने एक पोस्ट पर नीचे रिएक्ट करते हुए लिखा, "जीनियस" और उसके बाद हंसने और ताली बजाने वाला इमोजी बनाया। इससे ये प्रतीत हो रहा कि हनी सिंह साफ तौर पर बादशाह के एक्सप्लनेशन का मजाक उड़ा रहे थे।
Honey Singh reaction on Badshah cover up
कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
दरअसल, बादशाह ने अपने ही एक्स अकाउंट से 06 जून को दुआ लिपा लिखकर पोस्ट किया और उसके साथ रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया। इस पोस्ट को देखकर जनता अलग-अलग तरह के अनुमान लगाने लगी। किसी ने कहा कि हो सकता है कि बादशाह, दुआ के साथ कोलैब करने जा रहे हों। तो किसी ने सवाल किया कि क्या दोनों का कोई नया प्रोजेक्ट आ रहा है?
बादशाह ने क्या कर दिया था कमेंट
बादशाह के उस ट्वीट पर भी लोग उनसे लगातार ये सवाल करते रहे. ऐसे ही एक यूज़र ने कमेंट किया कि क्या बादशाह, दुआ के साथ कोलैबरेट करेंगे। इस पर बादशाह ने जवाब देते हुए लिखा,“मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा, भाई।” यह जवाब सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लोग इसे उनकी ओछी हरकत बताकर ट्रोल करने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।