Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिन में भी तारे...' Hania Aamir नहीं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे Badshah? शिल्पा शेट्टी ने खोल दी पोल

    इंडियन आइडल 15 की एक क्लिप वायरल हो रही है। इस क्लिप में शिल्पा शेट्टी रैपर बादशाह को चिढ़ाती हुई नजर आ रही हैं। खबर है कि एक्टर इस समय एक बॉलीवुड हसीना के प्यार की गिरफ्त में हैं। शिल्पा के हिंट ने इस खबर को और हवा दे दी है। वहीं उनके ऐसा कहने पर बादशाह भी शरमा जाते हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:23 PM (IST)
    Hero Image
    शिल्पा शेट्टी और बादशाह एक साथ (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह इन दिनों इंडियन आइडल में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं। बीते दिनों अफवाह उड़ी थी कि बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं। हानिया को उनके कई कॉन्सर्ट में देखा गया था। दोनों की साथ में फोटो काफी ज्यादा वायरल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लश करने लगे बादशाह

    हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया। अब रैपर का नाम एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है। इस बात का हिंट उनके शो इंडियन आइडल में मिला और ये बताने वाली कोई और नहीं बल्कि शो की दूसरी जज ही थीं। जी हां, खबर है कि बादशाह एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं? या फिर वो सिंगर का क्रश हैं? दरअसल सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया कि जब से तारा सुतारिया शो पर आई हैं तबसे बादशाह उन्हीं के बारे में सोच रहे हैं। वहीं जब शिल्पा ने बादशाह को तारा का नाम लेकर चिढ़ाया, तो सिंगर शरमा गए।

    यह भी पढ़ें: 'अरे ये तो एपी ढिल्लों...' Badshah का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के उड़ गए होश, कहा - 'ये कैसे किया?'

    Ye kya ho raha hai?

    byu/Relevant_Engine_1555 inBollyBlindsNGossip

    बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम लेकर चिढ़ाया 

    शिल्पा शेट्टी ने कहा,"बादशाह मैंने सुना है कि दिन में भी तारे देख रहे हैं आप। तारा देख रहे हैं आप। अरे, 90 के दशक का दौर हम लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं, एक गाना याद आया मुझे खास तौर पर सिर्फ आप के लिए। 'टन टना टन टन टन टन तारा। चलती है क्या 9 से 12?' गाना गा रहे हैं ना आप लाल क्यों हो गए हो?"

    मीका ने की मामला समझने की कोशिश

    शिल्पा की इस हरकत से मीका सिंह जहां कंफ्यूज हो गए, वहीं श्रेया घोषाल उनका इशारा समझ गईं। आखिरकार विशाल ददलानी को भी समझ आ गया कि शिल्पा इंडियन आइडल 15 में तारा और बादशाह की हालिया बातचीत के बारे में बात कर रही थीं।

    रेडिट पर वायरल हो रही पोस्ट

    यह क्लिप Reddit पर वायरल हो गई है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा,"वह दयालु, प्रतिभाशाली और काफी सफल है। समझ में नहीं आता क्यों नहीं?" दूसरे ने कहा,"यह सिर्फ रियलिटी शो का दिखावा है।" एक व्यक्ति ने लिखा, "हमेशा की तरह, सब कुछ स्क्रिप्टेड है, यहां तक कि यह भी। इसलिए, हैरान मत होइए।" एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, "क्या बादशाह और तारा सुतारिया अब एक दूसरे के साथ हैं?"

    यह भी पढ़ें: Badshah के बाद इस कॉमेडियन ने किया Samay Raina को सपोर्ट, कहा - वो कुछ भी जानबूझकर नहीं