Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अरे ये तो एपी ढिल्लों...' Badshah का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के उड़ गए होश, कहा - 'ये कैसे किया?'

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 08:29 PM (IST)

    बादशाह अपने मशहूर रैप गानों के लिए जाने जाते हैं। वहीं अपने गानों से ज्यादा सिंगर हनी सिंह के साथ अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग इंटरनेट पर उनके बदलाव को देखकर लोग हैरान रह गए। फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने इतना वजह कैसे घटाया।

    Hero Image
    रैपर बादशाह ने घटाया वजन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर और रैपर बादशाह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में उनका घटा हुआ वजन और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक गया हैं।

    फैंस बोले मेहनत रंग लाई

    गेंदा फूल हिटमेकर की टोन्ड बॉडी को देखकर फैंस को विश्वास नहीं हो रहा कि ये बादशाह हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों ने फिटनेस के प्रति बादशाह के समर्पण की सराहना की और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Badshah के करियर पर सवाल उठाने वाला फैन घबराया, तो सपोर्ट में आर्मी लेकर खड़े हो गए Honey Singh

    फैंस न एपी ढिल्लों से किया कंपेयर

    वहीं कुछ यूजर्स ने उनकी बियर्ड और लुक को देखकर कहा कि वे बिल्कुल गायक एपी ढिल्लों की तरह दिख रहे हैं। बादशाह ने ये वीडियो अपने कपड़ों के ब्रांड के आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसकी के साथ उन्होंने बताया कि उनका अगल ड्राप कब आ रहा है।

    बादशाह ने घटाया वजन

    बादशाह के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई इतना स्लिम कैसे हो गया, टिप्स दे दो।" दूसरे ने कमेंट किया,"क्या यह सिर्फ मैं ही हूं या वह कुछ हद तक एपी ढिल्लों जैसा दिख रहा है?" एक यूजर ने पूछा,जबकि दूसरे ने लिखा, "आप ढिल्लों रियल आईडी से आओ।" एक ने लिखा, अमेजिंग ट्रांसफॉर्मेशन।

    बादशाह का वीडियो रेडिट पर भी वायरल हुआ और कुछ यूजर्स ने पूछा कि क्या वह ओज़ेम्पिक ट्रीटमेंट ले रहे हैं। उन्होंने कमेंट किया,"ओजेम्पिक ने सबको पतला कर डाला।"

    हेल्दी लाइस्टाइल जीने की कोशिश - बादशाह

    रैपर ने इससे पहले अपनी फिटनेस जर्नी पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो अपना सारा ध्यान हेल्दी लाइफस्टाइल जीने में लगाते हैं। अप्रैल 2022 में बादशाह ने अपने वजन घटाने की जर्नी के बारे में बात की और बताया कि उन्हें अच्छी हेल्थ पाने के लिए किसने प्रेरित किया।

    क्या है इसके पीछे का कारण?

    रैपर ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के शो पर कहा था,"मेरे पास वजन कम करने के कई कारण थे। हमने लॉकडाउन के दौरान कोई शो नहीं किया। फिर शो अचानक खुल गए। जब ​​मैं मंच पर गया, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास सहनशक्ति नहीं है। स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए 120 मिनट या उससे अधिक समय तक सक्रिय रहना पड़ता है। मेरे पास सहनशक्ति नहीं थी, मैं सिर्फ 15 मिनट में हांफने लगा। एक कलाकार के रूप में, मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। यह एक प्रमुख कारण था।"

    यह भी पढ़ें: ‘कमबैक तुम्हें करना पड़ेगा…’ Honey Singh के निशाने पर आए बादशाह-रफ्तार, कॉन्सर्ट में बिना नाम लिए कह दी ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner