Dua Lipa संग बच्चे पैदा... पॉप सिंगर पर Badshah के कमेंट से मचा बवाल, रैपर ने अब दी सफाई
पॉप सिंगर बादशाह (Badshah) अपने गानों के लिए अकसर सुर्खियों में रहते हैं। मगर इस बार रैपर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा कमेंट कर दिया है जिसके बाद उन्हों ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सिंगर-रैपर ने हाल ही में पॉप स्टार Dua Lipa संग काम करने और बच्चे पैदा करने को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट किया था जिसकी अब उन्हें सफाई देनी पड़ी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर रैपर बादशाह अपने ब्रिटिश पॉप स्टार दुआ लिपा पर किए गए एक विवादित कमेंट के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उन्होंने एक फैन के सवाल पर कहा था कि वह दुआ लिपा के साथ “बच्चे पैदा करना चाहेंगे।” इस बयान पर भारी विवाद हुआ, जिसके बाद बादशाह ने इसे तारीफ बताकर अपनी सफाई दी। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल।
बादशाह का विवादित कमेंट
6 जून 2025 को बादशाह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “दुआ लिपा ।” इस पोस्ट को देखकर फैंस उत्साहित हो गए और एक फैन ने कमेंट किया, “क्या आप उनके साथ कोई गाना बना रहे हैं, भाई? ।” इसके जवाब में बादशाह ने लिखा, “मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा, भाई।” यह जवाब सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लोगों ने इसे “अनुचित”, “सस्ता” और “घिनौना” बताकर बादशाह की आलोचना शुरू कर दी। एक X यूजर ने लिखा, “वजन के साथ दिमाग भी खो गया लगता है।” एक अन्य ने कहा, “रैपर से अपराधी बनने में बस एक ट्वीट की दूरी है।”
ये भी पढ़ें- जब Silsila की शूटिंग बनी चुनौती, Yash Chopra ने ऐसे संभाली अमिताभ बच्चन, जया और रेखा की तिकड़ी
बादशाह की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद 7 जून को बादशाह ने X पर अपनी सफाई दी। उन्होंने माफी नहीं मांगी, बल्कि अपने बयान का बचाव करते हुए लिखा, “मेरे हिसाब से किसी ऐसी महिला को, जिसकी आप बहुत प्रशंसा करते हैं, यह कहना कि वह आपके बच्चों की मां बने, सबसे खूबसूरत तारीफ है। मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है।” लेकिन इस सफाई ने विवाद को और हवा दे दी। कई यूजर्स ने इसे “बेकार का बहाना” और “बचकाना कवर-अप” बताया। एक यूजर ने लिखा, “कब से ‘बच्चे पैदा करना’ का मतलब ‘बच्चों की मां बनने की इच्छा’ हो गया?” एक अन्य ने कहा, “यह तारीफ नहीं, बल्कि एक महिला का अपमान है, खासकर जब वह पहले से रिलेशनशिप में हो।”
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
बादशाह के कमेंट और उनकी सफाई ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी। कुछ फैंस ने उनके ह्यूमर की तारीफ की, लेकिन ज्यादातर ने इसे अनुचित और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया। एक X यूजर ने लिखा, “यह तारीफ नहीं, बल्कि एक महिला को ऑब्जेक्टिफाई करना है।” एक अन्य ने कहा, “यह पुरुषवादी सोच है, जो यह मानती है कि किसी महिला की तारीफ का मतलब उसे मां बनाना है।” रेडिट पर भी कुछ यूजर्स ने इसे मजाक में लिया, लेकिन ज्यादातर ने इसे “टोन-डेफ” और “अपमानजनक” बताया। कुछ ने बादशाह की तुलना “भारतीय कान्ये वेस्ट” से की। कुछ यूजर्स ने उनके वजन घटाने पर तंज कसते हुए कहा, “वजन के साथ दिमाग भी कम हो गया क्या?”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।