Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ पहुंचे Coldplay सिंगर Chris Martin, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 07:05 PM (IST)

    कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने भारत में अपने संगीत से धूम मचा दी है। उन्होंने हिंदी और मराठी बोलकर लोगों का दिल जीत लिया। रविवार को गुजरात में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में उन्होंने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम गाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को क्रिस मार्टिन महाकुंभ पहुंचे। वे यहां पर त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे।

    Hero Image
    क्रिस मार्टिन महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए पहुंचे। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। हिंदी और मराठी बोलकर दिल जीतने वाले क्रिस मार्टिन (Chris Martin) सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा के साथ महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) पहुंचे। वे यहां त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। इससे पहले रविवार को उनके बैंड कोल्डप्ले (Coldplay Band) ने गुजरात में धमाल मचाया। उन्होंने वंदे मातरम और मां तुझे सलाम... गीत गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का भारत में आखिरी कॉन्सर्ट हुआ और वो भी गणतंत्र दिवस के मौके पर। कोल्डप्ले का शो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया। लीड वोकलिस्ट क्रिस मार्टिन ने जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका दिल जीत लिया। सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं, बल्कि क्रिस ने देशभक्ति सॉन्ग वंदे मातरम (Vande Mataram) गाकर हर किसी को दंग कर दिया।

    गर्लफ्रेंड के साथ महाकुंभ पहुंचे क्रिस मार्टिन

    अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन भी आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में नजर आए। मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों ही भगवा कपड़े में थे। क्रिस ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के सह-संस्थापक हैं और रविवार को अहमदाबाद में अपने बैंड के साथ कॉन्सर्ट में थे।

    अपने भारत दौरे को आध्यात्मिक रूप से और अधिक यादगार बनाने के लिए वह महाकुंभ पहुंचे हैं। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो में क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन महाकुंभ मेले की ओर जाते हुए नजर आए। वीडियो में क्रिस कार में बैठे हैं, जबकि डकोटा सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए थीं।

    न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो किया था पोस्ट

    समाचार एजेंसी एएनआइ ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'देखें, कोल्डप्ले के सह-संस्थापक और गायक क्रिस मार्टिन प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में पहुंचे। इससे पहले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित कॉन्सर्ट के दौरान क्रिस मार्टिन ने दर्शकों को हैप्पी रिपब्लिक डे, इंडिया कहकर बधाई दी थी और भारत के राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की प्रस्तुति देकर भारतीय दर्शकों का दिल जीत लिया था।'

    यह बात तो तय है कि महाकुंभ अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि विश्व भर के लोगों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा का केंद्र बनता जा रहा है। महाकुंभ में क्रिस मार्टिन और डकोटा जानसन की उपस्थिति दर्शाती है कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर की गूंज अब विश्व स्तर पर सुनाई दे रही है।

    कॉन्सर्ट में क्रिस ने गाया वंदे मातरम

    26 जनवरी की शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम उस वक्त एक्साइटमेंट से झूम गया, जब क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम गाना गाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। क्लिप में क्रिस को वंदे मातरम गाते हुए देखा जा सकता है। इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया, "हमने इसके लिए अपनी सभी अभिव्यक्ति शक्तियों का उपयोग किया होगा और हम शिकायत नहीं कर रहे हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: BJP विधायक व एक किन्नर सहित 17 संत बने महामंडलेश्वर, श्री महानिर्वाणी अखाड़े में किया गया पट्टाधिषेक