Move to Jagran APP

BAFTA Awards 2024 Nominations: बाफ्टा में भी 'बार्बी' से आगे निकली 'ओपेनहाइमर', 13 कैटेगरीज में मिले नॉमिनेशंस

BAFTA Awards 2024 Nominations बाफ्टा अवॉर्ड्स समोराह 18 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। ब्रिटिश अवॉर्ड समारोह बेस्ट फिल्म बेस्टर एक्टर बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर समेत कई कैटेगरीज में फिल्मों और कलाकारों को नॉमिनेट किया गया है। बाफ्टा पुरस्कार समारोह लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किये जाएंगे। ऑस्कर से पहले होने वाले इस पुरस्कार समारोह में ओपेनहाइमर ने सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस हासिल किये हैं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Published: Tue, 13 Feb 2024 04:03 PM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2024 04:03 PM (IST)
बाफ्टा समारोह का आयोजन 18 फरवरी को होगा। फोटो- एक्स/BAFTA

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 77वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा में चंद दिन बाकी रह गये हैं। फिल्म और टीवी की दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह के नॉमिनेशंस की लिस्ट जारी की जा चुकी है।

loksabha election banner

इस लिस्ट में क्रिस्टोफर नोलन निर्देशिक ओपेनहाइमर ने ग्रेटा गरविग की बार्बी को पीछे छोड़ दिया है। ओपेनहाइमर को 13 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं तो बार्बी को सिर्फ 5 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है।

कब और कहां होंगे आयोजित?

बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन 18 फरवरी 2024 को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होने वाला है। 

यह रही नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट:

बेस्ट फिल्म 

  • एनॉटमी ऑफ ए फॉल
  • द होल्डोवर्स
  • किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून
  • ओपेनहाइमर
  • पुअर थिंग्स

यह भी पढ़ें: Nepotism के तानों से जूझती रही हैं डकोटा जॉनसन, हॉलीवुड की इस दिग्गज अभिनेत्री की हैं बेटी

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म

  • ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर्स
  • हाऊ टू हेव सेक्स
  • नेपोलियन
  • द ऑल्ड ओक
  • पूअर थिंग्स
  • रे लेन
  • सॉल्टबर्न
  • स्क्रैपर
  • वॉन्का
  • द जोन ऑफ इंट्रस्ट

लीडिंग एक्टर

  • ब्रैडली कूपर- मेस्ट्रो
  • कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन
  • पॉल जियामाटी- द होल्डओवर्स
  • बैरी किओगन- साल्टबर्न
  • किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर
  • टीओ यू- पास्ट लाइफ

लीडिंग एक्ट्रेस

  • फैंटासिया बैरिनो- द कलर पर्पल
  • सैंड्रा हुलर- एनॉटमी ऑफ ए फॉल
  • केरी मुलिगन- मेस्ट्रो
  • विवियन ओपरा- राई लेन
  • मार्गो रोबी- बार्बी
  • एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स

सपोर्टिंग एक्ट्रेस

  • एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर
  • डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल
  • क्लेयर फोय- ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर्स
  • सैंड्रा हुलर- द जोन ऑफ इंट्रेस्ट
  • रोसमंड पाइक- साल्टबर्न

सपोर्टिंग एक्टर

  • रॉबर्ट डी नीरो- किलर ऑफ़ द फ्लॉवर मून
  • रॉबर्ट डाउनी जूनियर- ओपेनहाइमर
  • जैकब एलोर्डी- साल्टबर्न
  • रयान गोसलिंग- बार्बी
  • पॉल मेस्कल- ऑल ऑफ अस स्ट्रैंजर्स
  • डोमिनिक सेसा- द होल्डओवर्स

बेस्ट डायरेक्टर

  • ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर- एंड्रयू हाई
  • एनाटॉमी ऑफ ए फॉल- जस्टिन ट्राइट
  • होल्डओवर- अलेक्जेंडर पायने
  • मेस्ट्रो- ब्रैडली कूपर
  • ओपेनहाइमर- क्रिस्टोफर नोलन
  • द जोन ऑफ इंट्रेस्ट- जोनाथन ग्लेज़र

डॉक्युमेंट्री

  • 20 डेज इन मारियुपोल
  • अमेरिकी सिम्फनी
  • बियॉन्ड यूटोपिया
  • स्टिल: एक माइकल जे फॉक्स मूवी

आउटस्टैंडिंग डेब्यू- ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर

  • ब्लू बैग लाइफ
  • बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट
  • अर्थ ममा
  • हॉउ टू हेव सेक्सइज
  • इन देयर एनीबॉडी आउट देयर?

गैर अंग्रेजी भाषी फिल्म

  • 20 डेज इन मारियुपोल
  • एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
  • पास्ट लाइफ
  • सोसाइटी ऑफ द स्नो
  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट

एनिमेटेड फिल्म

  • द बॉय एंड द हेरॉन
  • चिकन रन: डॉन ऑफ द नगेट
  • एलिमेंटल
  • स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

ओरिजनल स्क्रीनप्ले

  • एनॉटमी ऑफ ए फॉल
  • बार्बी
  • द होल्डओवर
  • मेस्ट्रो
  • पास्ट लाइफ

एडेप्टेड स्क्रीनप्ले

  • ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर
  • अमेरिकन फिक्शन
  • ओपनहाइमर
  • पुअर थिग्स
  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट

ईई बाफ्टा राइजिंग स्टार अवार्ड

(जनता द्वारा वोट दिया गया)

  • फोबे डायनेवर
  • आयो एडेबिरी
  • जेकब एलोर्डी
  • मिया मैकेना-ब्रूस
  • सोफी वाइल्ड

ओरिजनल स्कोर

  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • ओपनहाइमर
  • पुअर थिग्स
  • साल्टबर्न
  • स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

कास्टिंग

  • ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर
  • एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
  • द होल्डओवर
  • हाउ टू हैव सेक्स
  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

सिनेमेटोग्राफी

  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • मेस्ट्रो
  • ओपनहाइमर
  • पुअर थिग्स
  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट

कॉस्ट्यूम डिजाइन

  • बार्बी
  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • नेपोलियन
  • ओपनहाइमर
  • पुअर थिग्स

एडिटिंग

  • एनाटॉमी ऑफ ए फॉल
  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • ओपनहाइमर
  • पुअर थिग्स
  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट

प्रोडक्शन डिजाइन

  • बार्बी
  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • ओपनहाइमर
  • पुअर थिग्स
  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट

मेक-अप एंड हेयर

  • किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • मेस्ट्रो
  • नेपोलियन
  • ओपनहाइमर
  • पुअर थिग्स

साउंड

  • फेरारी
  • मेस्ट्रो
  • मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट वन
  • ओपनहाइमर
  • द जोन ऑफ इंटरेस्ट

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स

  • द क्रिएटर
  • गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3
  • मिशन इंपॉसिबल- डेड रैकोनिंग पार्ट वन
  • नेपोलियन
  • पुअर थिग्स

ब्रिटिश शार्ट फिल्म

  • फेस्टिवल ऑफ स्लैप्स
  • गोरका
  • जेलिफिश एंड लॉबस्टर
  • सच ए लवली डे
  • येलो

ब्रिटिश शार्ट एनिमेशन

  • क्रेब डे
  • विजिबल मेनडिंग
  • वाइल्ड समन

कौन करेगा होस्ट?

भारत में बाफ्टा अवॉर्ड्स 18 फरवरी को रात 11.15 बजे से लायंसगेट ऐप पर लाइव स्ट्रीम किये जाएंगे। अवॉर्ड समारोह को डेविड टेनेंट होस्ट करेंगे। डेविड को पहली बार यह मौका मिला है। रेड कारपेट को क्लारा एम्फो और एलेक्स जेन होस्ट करेंगी।

कौन करेगा प्रेजेंट?

शो में दीपिका पादुकोण समेत कई ब्रिटिश और अंतरराष्ट्रीय कलाकार अवॉर्ड प्रदान करेंगे। इनमें  एडजोआ एंडोह, एंड्रयू स्कॉट, ब्रिस डलास हॉवर्ड, कैलम टर्नर, केट ब्लेंचेट, शिवेटल एजियोफोर, डेजी एडगर जोन्स, डैरिल मैककॉरमैक, डेविड बेकहम, डुआ लीपा, एम्मा कोरिन, एम्मा मैकी, जिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल, ह्यू ग्रांट, इदरिस एल्बा, इंदिरा वर्मा, जेम्स मार्टिन, जैक ओ कॉनेल, कीगन-माइकल के, किंग्सले बेन-एडीर, लिली कोलिंस, मरीसा एबेला, रिबेका फर्ग्युसन, शीला अतीम और टेलर रसेल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Oscar Awards में जोड़ी गई नई कैटेगरी, अब कास्टिंग डायरेक्टर्स को भी मिलेगा पुरस्कार, जानिए- कब से होगी लागू?

स्पेशल अवॉर्ड

इस बार बाफ्टा फेलोशिप ब्रिटिश एक्टर, राइटर और डायरेक्टर समंथा मॉर्टन को दी जाएगी। यह आर्ट्स चैरिटी है, जो फिल्म, गेम्स और टेलीविजन में अतुलनीय योगदान करने वालों को प्रदान की जाती है। 

ब्रिटिश टेलीविजन स्टार हाना वैडिंघम म्यूजिक परफॉर्मेंस देंगी। सोफी एलिस बेक्स्टर अपने हिट मर्डर ऑन द डांसफ्लोर पर परफॉर्म करेंगी, जो नॉमिनेटेड फिल्म साल्टबर्न से है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.