Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscars के बाद दीपिका पादुकोण बनीं इस इंटरनेशनल अवॉर्ड शो की प्रेजेंटर, लंदन के रॉयल हॉल में होगा आयोजन

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 01:54 PM (IST)

    Deepika Padukone BAFTA Awards 2024 हर साल की तरह इस साल भी बाफ्टा अवॉर्ड 2024 का आयोजन होने जा रहा है । इस बार दीपिका पादुकोण बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 ( BAFTA Awards 2024) में बतौर प्रेजेंटेटर शामिल होंगी । यह 19 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा। इस दौरान डेविड बेकहम और दुआ लीपा भी नजर आएंगे।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण बाफ्टा अवॉर्ड्स (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Deepika Padukone BAFTA Awards 2024:  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बीते साल लॉस एंजिल्स में 95 वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान प्रेजेंटर बनकर  देश का नाम रोशन किया था।

    अदाकारा ने ऑस्कर के मंच पर ‘आरआरआर’ के सॉन्ग नाटू नाटू के लिए ऑस्कर अनाउंसमेंट प्रेजेंट की थी। वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस को अपने देश का नाम रोशन का मौका मिला है। इस बार दीपिका पादुकोण बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 (BAFTA Awards 2024) में बतौर प्रेजेंटेटर शामिल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाफ्टा अवार्ड में प्रेजेंटेटर होगी दीपिका

    हर साल की तरह इस साल भी बाफ्टा अवॉर्ड 2024 का आयोजन होने जा रहा है। यह 19 फरवरी को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा, जिसका एक बड़ा अपडेट सामने आया है।  टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटेटर शामिल होंगी। अदाकारा इस अवॉर्ड शो में डेविड बेकहम से लेकर दुआ लीपा जैसे जाने-माने सितारों को ज्वॉइन करेंगी।

    यह भी पढ़ें- Fighter के डायरेक्टर Siddharth Anand ने किंसिंग सीन विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- IAF में नहीं ऐसा कोई व्यक्ति

    ये स्टार्स भी आएंगे नजर

    दीपिका के अलावा एडजोआ एंडोह, एंड्रयू स्कॉट, ब्रिस डलास हॉवर्ड, कैलम टर्नर, केट ब्लेंचेट, शिवेटल एजियोफोर, डेजी एडगर जोन्स, डैरिल मैककॉरमैक, डेविड बेकहम, डुआ लीपा, एम्मा कोरिन, एम्मा मैकी, जिलियन एंडरसन, हिमेश पटेल, ह्यू ग्रांट, इदरिस एल्बा, इंदिरा वर्मा, जेम्स मार्टिन, जैक ओ कॉनेल, कीगन-माइकल के, किंग्सले बेन-एडीर, लिली कोलिंस, मरीसा एबेला, रिबेका फर्ग्युसन, शीला अतीम और टेलर रसेल अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगे। अवॉर्ड समारोह का सीधा प्रसारण लायंसगेट प्ले ऐप पर किया जाएगा।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म

    यह भी पढ़ें- Nick जीजू की परफॉर्मेंस देख Deepika Padukone हुईं खुश, वीडियो शेयर कर लिखा खास मैसेज

    दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आई थी। अब जल्द प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में देखा जाएगा। इसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी है।