Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar Awards में जोड़ी गई नई कैटेगरी, अब कास्टिंग डायरेक्टर्स को भी मिलेगा पुरस्कार, जानिए- कब से होगी लागू?

    Oscars Awards 23 श्रेणियों में दिये जाते हैं जिनमें अभिनय निर्देशन बेस्ट फिल्म एडिटिंग राइटिंग समेत कई डिपार्टमेंट शामिल हैं। एकेडमी की इस घोषणा से अब उन कलाकारों को भी सम्मानित किया जा सकेगा जो किसी भी फिल्म में कहानी के हिसाब से कास्टिंग करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। किरदारों में सही कलाकारों का चयन फिल्म के असर को गहरा करता है।

    By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Fri, 09 Feb 2024 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्कर अवॉर्ड्स में नई कैटेगरी की घोषणा की गई है। फोटो- एकेडमी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Oscar Awards: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में ऑस्कर अवॉर्ड्स गिने जाते हैं। हर साल फिल्म इंडस्ट्री इन पुरस्कारों की घोषणा का इंतजार करती है।

    96वें एकेडमी अवॉर्ड्स अगले महीने आयोजित होने जा रहे हैं, मगर उससे पहले एकेडमी ने अहम घोषणा करते हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में एक नई कैटेगरी जोड़ी है, जिसके तहत फिल्मों में कलाकारों की कास्टिंग करने वाले निर्देशकों को भी अब ऑस्कर जीतने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी कैटेगरीज में दिये जाते हैं ऑस्कर अवॉर्ड्स?

    वैरायटी मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी ऑफ मोशनल पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने गुरुवार सुबह एलान किया कि ऑस्कर्स में कास्टिंग के लिए कैटेगरी क्रिएट की गई है। इस कैटेगरी के तहत 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए दावेदारी की जाएगी और 98th एकेडमी अवॉर्ड्स से इसे लागू किया जाएगा। ऑस्कर अवॉर्ड्स अभी 23 कैटेगरीज में दिये जाते हैं। कास्टिंग को मिलाकर 24 कैटगरीज हो जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: क्यों मचा है Oscars में 'बार्बी' और 'रॉबी' को लेकर हंगामा? अपने ही उठा रहे एकेडमी अवॉर्ड्स पर अंगुलियां

    • एक्टर इन अ लीडिंग रोल
    • एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल
    • एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल
    • एक्ट्रेस इन अ सपोर्टिंग रोल
    • एनिमेटेड फीचर फिल्म
    • सिनेमैटोग्राफी
    • कॉस्ट्यूम डिजाइन
    • डायरेक्टिंग
    • डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म
    • डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म
    • एडिटिंग
    • इंटरनेशनल फीचर फिल्म
    • मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
    • म्यूजिक ओरिजिनल स्कोर
    • म्यूजिक ओरिजिनल सॉन्ग
    • बेस्ट पिक्चर
    • प्रोडक्शन डिजाइन
    • एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
    • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
    • साउंड
    • विजुअल इफेक्ट्स
    • राइटिंग अडेप्टेड स्क्रीनप्ले
    • राइटिंग ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

    कब और कहां होंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स?

    बता दें, इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 10 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होने वाला है। इसके नॉमिनेशंस की घोषणा की जा चुकी है। नॉमिनेशंस में इस बार ओपेनहाइमर, पुअर थिंग्स और बार्बी का दबदबा रहा है। सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस ओपेनहाइमर को मिले हैं, जिसे 13 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। पुअर थिंग्स को 11 और बार्बी को 8 कैटगरीज में नॉमिनेट किया गया है। 

    ऑस्कर अवॉर्ड्स में इस बार कोई भारतीय फिल्म नॉमिनेशंस तक नहीं पहुंची है। अलबत्ता, भारतीय मूल की कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की डॉक्युमेंट्री फिल्म टू किल अ टाइगर जरूर नॉमिनेशंस में शामिल हुए है। यह डॉक्युमेंट्री झारखंड की एक चर्चित घटना पर बनाई गई है।

    यह भी पढ़ें: Oscars Awards- क्या है ऑस्कर लाइब्रेरी और कैसे भेजी जाती हैं फिल्में? Joram समेत इन भारतीय मूवीज को मिली जगह