Vidaamuyarchi Collection Day 6: रुकेगा नहीं! Ajith Kumar की विदामुयार्ची का धमाका, वीक डे में नहीं थम रही कमाई
Vidaamuyarchi Day 6 Collection मौजूदा समय में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अजित कुमार (Ajith Kumar) की एक्शन थ्रिलर फिल्म विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। बगैर हिंदी रिलीज के ये तमिल फिल्म कमाई के मामले में वीक डे में भी हार मानने को तैयार नहीं है। आइए विदामुयार्ची के कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त साउथ सिनेमा की फिल्मों की तूती जमकर बोल रही है। फिर चाहें वो नागा चैत्नय की थंडेल हो या फिर दिग्गज अभिनेता अजित कुमार (Ajith Kumar) की विदामुयार्ची। तमिल मूवी विदामुयार्ची ने नॉन हिंदी रिलीज के बावजूद कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है।
बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड गुजरने के बाद भी वीक डे में ये एक्शन थ्रिलर फिल्म पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बात का अंदाजा आप विदामुयार्ची की रिलीज के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
वीक डे में विदामुयार्ची की मजबूत दावेदारी
अक्सर देखा जाता है कि ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद वीक डे में फिल्मों के कलेक्शन में एकदम से गिरावट आती है। लेकिन जो मूवी गिरते हुए कलेक्शन के बावजूद नॉन हॉलिडे में निरंतरता से कमाई करती रहती है, उसका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ माना जाता है। ठीक ऐसा ही कुछ अजित कुमार की विदामुयार्ची के साथ होता हुआ दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Day 5 Worldwide Collection: रफ्तार पर सवार! वर्ल्डवाइड विदामुयार्ची की धाक, कमाई हुई बमफाड़
फोटो क्रेडिट- एक्स
ओपनिंग वीकेंड में करीब 40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली ये फिल्म अब वीक डे में ठीकठाक कारोबार कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के छठे दिन विदामुयार्ची ने करीब 3.15 करोड़ की कमाई की है, जो बीते दिन सोमवार के बराबार है। यानी मगंलवार को इस मूवी के बिजनेस में कोई कटौती नहीं हुई है और मूवी ने निरंतरता से अच्छी इनकम करके दिखाई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
माना जा रहा है कि सेकेंड वीकेंड तक अजित कुमार की ये एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी आसानी से पार कर लेगी। मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब विदामुयार्ची का घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 70 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
विदामुयार्ची कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 26 करोड़ |
दूसरा दिन | 10.25 करोड़ |
तीसरा दिन | 13.5 करोड़ |
चौथा दिन | 12.5 करोड़ |
पांचवा दिन | 3.15 करोड़ |
छठा दिन | 3.15 करोड़ |
कुल | 68.55 करोड़ |
कमाई के इन आंकड़ों को देख ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि अजित कुमार की विदामुयार्ची को ऑडियंस की तरफ से सिनेमाघरों में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।