Vidaamuyarchi Day 5 Worldwide Collection: रफ्तार पर सवार! वर्ल्डवाइड विदामुयार्ची की धाक, कमाई हुई बमफाड़
Vidaamuyarchi Worldwide Collection Day 5 साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अजित कुमार (Ajith Kumar) की मोस्ट अवेटेड मूवी विदामुयार्ची को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। कमाई के मामले में देश और दुनिया में उनकी ये एक्शन थ्रिलर मूवी धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड विदामुयार्ची ने हैरान करने वाला कलेक्शन कर लिया है जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi Worldwide Collection: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के बाद से कमाई के मामले में अगर किसी सिनेमा जगत की फिल्मों की तूती बोल रही है तो वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री है। पिछले दो महीने से कलेक्शन के मामले में हर हफ्ते कोई न कोई साउथ मूवी अपनी छाप छोड़ती नजर आ रही है।
अब इस कड़ी में नया नाम दक्षिण भारत के दिग्गज कलाकार अजित कुमार (Ajith Kumar) की लेटेस्ट फिल्म विदामुयार्ची का जुड़ गया है। दुनियाभर में इस मूवी ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसकी वजह से विदामुयार्ची का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बमफाड़ रहा है।
दुनियाभर में विदामुयार्ची की धमाकेदार कमाई
6 फरवरी को विदामुयार्ची को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। पहले दिन से ये एक्शन थ्रिलर कमाई के मामले में अपना दबदबा कायम किए हुए है। ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड लगभग 40 करोड़ का कारोबार करने वाली इस मूवी ने अपना दावेदारी पेश की। रिलीज के 5 दिन बाद भी शानदार ग्लोबली इस फिल्म का बेहतरीन बिजनेस जारी है।
ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में कैसा रहा 'विदामुयार्ची' का हाल? पढ़िए कलेक्शन रिपोर्ट
फोटो क्रेडिट- एक्स
गौर किया जाए विदामुयार्ची के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट पर तो बॉलीवुड मूवीज रिव्यू की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक इस तमिल मूवी ने करीब 115 करोड़ के आस-पास कमाई कर ली है। जोकि अजित के स्टारडम के हिसाब से काफी शानदार मानी जा रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हालांकि, संडे की छुट्टी के बाद सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर विदामुयार्ची की इनकम में गिरावट आई है। मंडे को इस मूवी ने विश्वभर में करीब 5 करोड़ की कमाई की है। जिसे ठीक-ठाक आंका जा रहा है।
विदामुयार्ची कलेक्शन ग्राफ
-
घरेलू नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 65 करोड़
-
ग्रॉस इंडियन कलेक्शन- 77 करोड़
-
ओवरसीज कलेक्शन- 38 करोड़
-
वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन- 115 करोड़
इस तरह से अब तक अजित कुमार की विदामुयार्ची की कमाई का सिलसिला चला है। उम्मीद है कि बाकी बचे वीक डे में भी ये मूवी वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अपनी छाप छोड़ेगी।
क्या है विदामुयार्ची की कहानी?
साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी विदामुयार्ची की कहानी पत्नी की तलाश में पति के संघर्ष को दर्शाती है। जिसमें ढेर सारा एक्शन और सस्पेंस मौजूद है। अजित कुमार के अलावा इस मूवी में तृष्णा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिन कैसेंड्रा और राम्या सुब्रमण्यन जैसे कलाकार अहम भूमिका नजर आते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो ये एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज है, जो फिलहाल सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।