Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में कैसा रहा 'विदामुयार्ची' का हाल? पढ़िए कलेक्शन रिपोर्ट
अजित कुमार की विदामुयार्ची का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई थी। ऐसा लग रहा था कि मूवी बिजनेस पर अपनी खास पकड़ नहीं बना पाएगी मगर इसका असर फिल्म पर नहीं पड़ा। आइए बताते हैं 5वें दिन फिल्म ने कितना कारोबार किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 5: साउथ स्टार अजित कुमार इस वक्त अपना हालिया रिलीज 'विदामुयार्ची' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दमदार एक्शन से सजी हुई फिल्म की इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे। मूवी में अभिनेता की जोड़ी तृषा कृष्णन के साथ देखने को मिल रही है।
पैन इंडिया 33 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ फिल्म ने लगभग बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली थी। मगर अब लग रहा है कि अजित और तृषा की मूवी को कमाई में काटे की टक्कर मिल रही है। जानिए 5वें दिन मंडे टेस्ट में मूवी पास हुई या फेल...
मंडे टेस्ट में धीमी पड़ी कमाई की रफ्तार
जहां वीकेंड का फायदा उठाते हुए फिल्म ने चौथे दिन ग्रोस 11 करोड़ कमाए थे वहीं सोमवार का दिन आते आते कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। Bollymoviereviwez की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘विदामुयार्ची’ ने सोमवार यानी 11 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ कमाए हैं।
Photo Credit- X
वहीं दुनियाभर से फिल्म ने 4 से 5 करोड़ का कारोबार किया। टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक कुल 66.9 करोड़ बिजनेस भारत में कर लिया है। वर्ल्डवाइड ये अब भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक ग्रॉस 121 करोड़ कमा चुकी है।
ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर नागा-साई की जोड़ी ने पलट दिया खेल, तीसरे दिन नोटों से भरे हाथ
'विदामुयार्ची' फिल्म के बारे में...
इस फिल्म की बात करें तो 'विदामुयार्ची' (Vidaamuyarchi ) की कहानी ज्यादातर अजित कुमार के किरदरा के इर्द-गिर्द घूमती है। अर्जुन के रोल में उनका अभिनय काफी शानदार है। अभिनेता एक्टिंग से पर्दे पर अपने किरदार को मानो पंख दे दिए हो। जानकारी के लिए बता दें कि ये तमिल एक्शन ड्रामा हॉलीवुड की फेमस फिल्म 'ब्रेकडाउन' का रीमेक है।
Photo Credit- X
पहले इस फिल्म को बनाने का जिम्मा साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिविन के हाथ आने वालास था मगर बाद में इसे मगिज थिरुमेनी ने तैयार किया। फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
रेसिंग इवेंट में हुआ था अजित का एक्सीडेंट
इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि अजित कुमार का एक रेसिंग इवेंट में एक्सीडेंट हो गया था। इस खबर से उनके फैंस काफी चिंता में पड़ गए थे। यह घटना हाई-स्पीड प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुई थी जिसके चलते उनके गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा था। बता दें कि ऐसा दूसरी बार है जब अजित कुमार को रेसिंग दुर्घटना का सामना करना पड़ा है. इससे पहले, दुबई 24H रेसिंग इवेंट में प्रैक्टिस करने के दौरान उन्होंने कार की बैलेंस बिगड़ गया था और गाड़ी बाउंड्री से टकरा गई थी, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।