Vidaamuyarchi Day 4 Collection: चार दिन में पैसा डबल! अजित कुमार की फिल्म पर संडे टेस्ट में झमाझम बरसे नोट
अजित कुमार और तृषा कृष्णन की दमदार जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस आंधी ला दी है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बाद अजित कुमार की विदामुयार्ची कमाई के मामले में रोज नया धमाका कर रही है। रिलीज होने के चार दिनों में ही मूवी ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए बताते हैं 4 दिन थिएटर में बिताने के बाद मूवी ने क्या नया रिकॉर्ड बनाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi Box Office Day 4: मागीज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी 'विदामुयार्ची' बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल काट रही है। फिल्म के कलेक्शन में हर बीतते दिन के साथ उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म की लोकप्रियता आप इसकी कमाई से ही लगा सकते हैं। 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने अब नया कमाल कर दिखाया है।
'विदामुयार्ची' ने चार दिन में घाड़ दिए झंडे
अजित कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26.15 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी। वहीं दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी। Bollymoviereviwez की खबर के अनुसार, ‘विदामुयार्ची’ ने सेकेंड डे 11.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसा लग रहा था कि मूवी का ग्राफ नीचे आ जाएगा। मगर अजित और तृषा की फिल्म ने चौथे दिन आते आते बॉक्स ऑफिस बाकी फिल्मों को धूल चटा दी है।
Photo Credit- X
अभिनेता की फिल्म ने 9 जनवरी वीकेंड का फायदा उठाते हुए 13 करोड़ की बिजनेस कर लिया है। वहीं दुनियाभर से 'विदामुयार्ची' ने चौथे दिन 25 करोड़ रुपए कमाए हैं।
ये भी पढ़ें- Deva Box Office Collection: आला रे आला देवा आला! बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन हुई शाहिद कपूर की चांदी
100 करोड़ के करीब पहुंचा फिल्म का कलेक्शन
अजित कुमार की फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब कमाई का आंकड़ा 122 करोड़ के पार पहुंच गया है। अब तक पैन इंडिया फिल्म ने 62 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं तेलुगु भाषा से इसने टोटल 66.2 करोड़ के ग्राफ को टच कर लिया है। मूवी को इस वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिला है। हालांकि इसे टक्कर देने के लिए नागा और साई की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है। अब देखना है कौन सी फिल्म दूसरी को पछाड़ कर आगे निकलती है।
Photo Credit- X
विदामुर्याची के बारे में...
अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा हॉलीवुड की फिल्म 'ब्रेकडाउन' का रीमेक है।मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के कोटे में चली गई। फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
विदामुयारची की कहानी एक आदमी और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी पत्नी को अजरबैजान का एक खतरनाक समूह किडनैप कर लेता है। अजित का किरदार अपनी जान जोखिम में डालकर एक जर्नी पर निकलता है।
ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Box Office Day 2: हो गया खेला! Ajith Kumar की फिल्म ने दूसरे दिन हथिया लिया बॉक्स ऑफिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।