Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरे छोड़िए Chhaava और Sanam Teri Kasam... इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिया धमाका, 12 दिन में कमाई हुई बंपर

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 03:12 PM (IST)

    बॉलीवुड फिल्मों के क्रेज के बीच एक साउथ फिल्म पिछले 12 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार कर रही है। इस फिल्म के आगे नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल का चार्म भी फीका पड़ गया है। छावा (Chhaava) और सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) की आंधी में यह फिल्म डटकर खड़ी है और खूब नोट छाप रही है।

    Hero Image
    साउथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन भी कब्जा। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 12: इस वक्त हिंदी सिनेमा में दो फिल्मों को लेकर बहुत हलचल है, पहली छावा (Chhaava) और दूसरी सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam)। यह दोनों ही फिल्में रिलीज के बाद से ही जमकर नोट छाप रही हैं। मगर इनकी आंधी के बीच एक साउथ की मूवी भी है, जो चुपके से करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। यह फिल्म विदामुयार्ची जो 6 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल एक्शन थ्रिलर विदामुयार्ची का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और अब यह बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जादू चला रही है। दूसरे सोमवार को भी विदामुयार्ची ने अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया।

    बॉक्स ऑफिस पर विदामुयार्ची का कलेक्शन 

    विदामुयार्ची जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसका क्लैश अगले ही दिन तेलुगु मूवी थंडेल से हो गया। ऊपर से हिंदी में मोस्ट अवेटेड फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज हुई और अब इन दिनों छावा का कहर चल रहा है। हालांकि, नई और पुरानी फिल्में भी विदामुयार्ची का कुछ बिगाड़ नहीं पाईं। 12वें दिन यानी सोमवार को अजीत कुमार की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

    यह भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Collection Report: वीकेंड पर Ajith Kumar पार कर पाएंगे 150 करोड़ का आंकड़ा? पढ़ें 9वें दिन की रिपोर्ट

    Photo Credit - X

    विदामुयार्ची का डे वाइज कलेक्शन

    विदामुयार्ची ने 12 दिन के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 78 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। पहले दिन अजीत कुमार स्टारर मूवी ने 26 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। फिर थंडेल और सनम तेरी कसम समेत कुछ मूवीज की रिलीज के चलते विदामुयार्ची को झटका लगा था और कमाई में 60 प्रतिशत की गिरावट आई थी। हालांकि, फिर भी 11 दिनों तक कमाई करोड़ों में रही।

    • पहला दिन - 26 करोड़
    • दूसरा दिन - 10.25 करोड़
    • तीसरा दिन - 13.5 करोड़
    • चौथा दिन - 12.5 करोड़
    • पांचवां दिन - 3.2 करोड़
    • छठा दिन - 3.35 करोड़
    • सातवां दिन - 2.2 करोड़
    • आठवां दिन - 1.75 करोड़
    • नौवां दिन - 1.15 करोड़
    • दसवां दिन - 1.6 करोड़
    • ग्यारहवां दिन - 1.9 करोड़
    • बाहरवां दिन - 50 लाख

    लाइफटाइम कलेक्शन - 77.90 करोड़

    विदामुयार्ची की स्टार कास्ट

    मगिज थिरुमेनी निर्देशित विदामुयार्ची 1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म ब्रेकडाउन (Breakdown) की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजीत कुमार, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसांद्रा, आरव और राम्या सुब्रमण्यम जैसे सितारे लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Worldwide Collection Report: किसी से कम नहीं अजित कुमार, 11वें दिन कमाई में आया 18.75% का उछाल