Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidaamuyarchi Collection Report: वीकेंड पर Ajith Kumar पार कर पाएंगे 150 करोड़ का आंकड़ा? पढ़ें 9वें दिन की रिपोर्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 15 Feb 2025 12:37 PM (IST)

    Vidaamuyarchi Worldwide Day 9 Collection बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त एक साथ कई फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। मशहूर अभिनेता अजित कुमार और तृषा कृष्णन की विदामुयार्ची में दमदार जोड़ी को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म देश से लेकर विदेश तक में शानदार कलेक्शन कर रही है। आइए जानते हैं दुनियाभर में इसने अब तक कितने करोड़ कमा डाले हैं।

    Hero Image
    9 दिनों में वर्ल्डवाइड हुआ इतना कारोबार। (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vidaamuyarchi Worldwide Collection Report: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर ‘विदामुयार्ची’ 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला था है। पहले दिन 48.45 करोड़ की ओपनिंग के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना मौजूदगी दर्ज कराई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ने हर बीतते दिन के साथ अपनी कमाई के आंकड़े में उछाल लाने की कोशिश की थी जिसमें वो सफल भी हुई थी। अब ये लगभग इसे रिलीज हुए 10 दिन का समय होने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कमाई के आंकड़े फिल्म को हिट बताते हैं या फ्लॉप।

    9वें दिन में दुनियाभर से बटोरे इतने करोड़

    अजित कुमार ने दो साल बाद ‘विदामुयार्ची’ से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही चर्चे में थी और अब रिलीज के बाद जमकर तारीफें बटोर रही है। 9वें दिन आते आते मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।  Bollymoviereviwez के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन 2.75 करोड़ कमाए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि वैलेंटाइन वीक की असर कमाई पर नहीं पड़ा है। अब देखना है कि आने वाले दिनों कलेक्शन ग्राफ में उछाल आता है कि नहीं।

    अब तक कुल इतना हो चुका कलेक्शन

    वहीं फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘विदामुयार्ची’ ने टोटल 136 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसमें 70.45 करोड़ की कमाई का हिस्सा तमिलनाडु से आया है। इस फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल से देखने को मिल रहा है।

    Photo Credit- X

    थंडेल ने भी ओपनिंग डे पर 10 करोड़ के साथ शानदार ओपन किया था। आने वाले दिनों में देखना होगा कि दोनों में किस फिल्म का कलेक्शन सबसे ज्यादा होता है दूसरे को पछाड़ कौन-सी मूवी आगे निकलती है। अजित कुमार की फिल्म से लोग 150 करोड़ के आंकड़े को पार करने की उम्मीद कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 8: छावा के आगे नहीं झुकी 'सनम तेरी कसम', वैलेंटाइन डे पर छापे इतने करोड़

    विदामुर्याची के बारे में...

    अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा हॉलीवुड की फिल्म 'ब्रेकडाउन' का रीमेक है।मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के कोटे में चली गई। फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है।

    Photo Credit- X

    फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विदामुयारची की कहानी एक आदमी और उसकी पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी पत्नी को अजरबैजान का एक खतरनाक समूह किडनैप कर लेता है। अजित का किरदार अपनी जान जोखिम में डालकर एक जर्नी पर निकलता है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की दहाड़, एक ही दिन में दुनियाभर में कमा लिए इतने करोड़