Chhaava के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रहेगा ऐतिहासिक फिल्मों का राज, इन 6 ड्रामा पीरियड मूवीज का सबको इंतजार
ऐतिहासिक फिल्मों के आधार पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में नए-नए कीर्तिमान रच रही है। छावा (Chhaava) की सफलता से ड्रामा पीरियड फिल्मों को एक नई उड़ान मिली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ छावा ही नहीं बल्कि आने वाले समय में ये 6 पीरियड ड्रामा मूवीज भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से सिनेमा जगत में ऐतिहासिक घटनाओं को लेकर फिल्में बनाने का सिलसिला चला आ रहा है। उदाहरण के तौर पर दिलीप कुमार की फिल्म मुगल-ए-आजम का नाम ले सकते हैं। मौजूदा समय में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा ने ड्रामा पीरियड लीक के तौर पर सफलता का एक नया अध्याय लिखा है।
वीर मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दर्शाने वाली छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते इस मूवी ने पीरियड ड्रामा के आधार पर एक बड़ी मिसाल कामय की है। ऐसे में अगर आप भी इसी तरह की फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आने वाले समय आपको 6 थ्रिलर एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे।
केसरी वीर (Kesari Veer)
आने वाले दिनों में ऐतिहासिक फिल्म के तौर पर सुनील शेट्टी, विवेक ओबरॉय और सूरज पंचौली की स्टारर केसरी वीर भी दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेगी। इस फिल्म को 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी की कहानी हमीरजी गोहिल की वीरता पर बेस्ड है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज से लड़ाई लड़ी थी।
ये भी पढ़ें- Chhaava Worldwide Collection Day 13: रुकेगा नहीं छावा! वर्ल्डवाइड कमाई में 5 फिल्मों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
फोटो क्रेडिट- एक्स
महावतार (Mahavatar)
छावा के बाद विक्की कौशल मैडॉक फिल्म्स के साथ एक और ड्रामा पीरियड-माइथोलॉजिकल फिल्म करने को तैयार हैं। जिसका एलान महावतार के तौर पर पहले ही किया जा चुका है। इस मूवी में विक्की भगवान परशुमराम की भूमिका में दिखेंगे। अगले साल 2026 में क्रिसमस के अवसर पर ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज
सिनेमा जगत में कई बार मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर फिल्में बनाई जाती गई हैं। इस बार साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रिषभ शेट्टी पर्दे पर वीर मराठा योद्धा शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते दिखेंगे। उनकी अपकमिंग फिल्म द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज को 21 जनवरी 2027 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
राजा शिवाजी (Raja Shivaji)
बतौर डायरेक्टर मराठी फिल्म वेद की सफलता के बाद अभिनेता रितेश देशमुख ड्रामा पीरियड लीक में हाथ अजमाने के लिए तैयार हैं। रितेश भी मराठी मूवी राजा शिवाजी के जरिए पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को दिखाएंगे। अभी फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
वेदत मराठे वीर दौडले सात (Vedat Marathe Veer Daudle Saat)
एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म वेदत मराठे वीर दौडले सात का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस ऐतिहासिक कहानी वाली फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में कैमियो रोल करते दिखेंगे। लंबे समय से ये मूवी रिलीज डेट तलाश रही है, जो अभी तक फाइनल नहीं हुई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
मोगलमर्दिनी छत्रपति तारा रानी (Mogalmardini Chhatrapati Tararani)
महारानी ताराबाई भोंसले को मोगलमर्दिनी छत्रपति तारा रानी कहा जाता था। वह छत्रपति शिवाजी महाराज की बहू और छत्रपति राजाराम की पत्नी थीं। पति की मृत्यु के बाद ताराबाई ने मुगलों से लड़ाई लड़कर अपनी वीरता का परिचय दिया था। इनके जीवन पर अब फिल्म मोगलमर्दिनी छत्रपति तारा रानी आने वाली है, जिसकी रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।