Chhaava Worldwide Collection Day 13: रुकेगा नहीं छावा! वर्ल्डवाइड कमाई में 5 फिल्मों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
Chhaava Collection Day 13 निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की ड्रामा पीरियड फिल्म छावा इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा दुनियाभर में छावा ने कमाई के मामले में अपनी धाक जमाई है। अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 13वें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मूवी ने कमाल कर दिया है और इन 5 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Worldwide Box Office Collection Day 13: बीते 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली छावा कलेक्शन के मामले में हर रोज कमाल कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा ओवरसीज भी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की इस ड्रामा पीरियड मूवी ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से छावा की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जिसके चलते इस मूवी ने बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पत्ता साफ कर दिया है। आइए जानते हैं कि अब तक दुनियाभर में छावा का बिजनेस कितना हुआ है।
छावा की धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी
2025 की सबसे अधिक कमाई करने के मामले में विक्की कौशल की छावा नंबर-1 के पायदान पर आ गई है। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है जो निर्देशन लक्ष्मण उतेकर की ये मूवी देश और विदेशों में धमाकेदार कमाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- Chhaava vs KGF 2: छावा ने छीना केजीएफ 2 का सिहांसन! 13वें दिन की कमाई में रॉकी भाई की फिल्म का पत्ता साफ
फोटो क्रेडिट- एक्स
गौर किया जाए छावा के 13वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो द बॉक्स ऑफिस इंस्टा पेज के मुताबिक दूसरे बुधवार को इस फिल्म ने पूरी दुनिया में करीब 27-30 करोड़ के आसपास कोराबार किया है, जोकि वीक डे के हिसाब से किसी भी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। इसके साथ ही 130 करोड़ के बजट में बनी छावा का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 540-545 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
इन 5 फिल्मों से आगे निकली विक्की कौशल की छावा
छावा ओपनिंग डे से लगातार बड़ी-बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। अब विक्की कौशल की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में इन 5 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है, जो इस प्रकार हैं-
-
छावा (Chhaava)- 540-545 करोड़
-
वॉर (War)- 475 करोड़
-
डंकी (Dunki)- 470 करोड़
-
टाइगर 3 (Tiger 3)- 466 करोड़
-
अंधाधुन (Andhadhun)- 456 करोड़
-
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)- 424 करोड़
बता दें कि बॉलीवुड हंगामा के आधार पर इन फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ये आंकड़े लिए गए हैं। आने वाले दिनों में छावा और कई फिल्मों को भी पटखनी दे सकती है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Day 13: 'छावा' की दहाड़ के सामने सब फीके, महाशिवरात्रि पर कलेक्शन में दिखा जबरदस्त उछाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।