Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Day 13: 'छावा' की दहाड़ के सामने सब फीके, महाशिवरात्रि पर कलेक्शन में दिखा जबरदस्त उछाल

    Chhaava Box Office Collection Day 13 बॉक्स ऑफिस फिल्म छावा बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ रही है। उसे देखते हुए ये साफ जाहिर हो गया है कि फिल्म आने वाले दिनों में जबरदस्त कलेक्शन करेगी। छावा ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब इसका कलेक्शन बहुत जल्द 400 करोड़ के पार होने वाला है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 26 Feb 2025 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ये उनकी अदाकारी का जादू ही है कि फैंस लगातार वीक डे में भी सिनेमाघरों तक खींचे चले आ रहे हैं। ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दूसरा हफ्ता भी पूरा होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है उससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आने वाले समय में भारत में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्द पार कर लेगी।

    फिल्म को मिला छुट्टी वाले दिन का फायदा

    फिल्म को महा शिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला और इसके कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई। 12वें दिन फिल्म ने 18.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि 13वें दिन फिल्म ने 21.75 करोड़ रुपये की कमाई की। बुधवार को फिल्म को हिंदी में कुल मिलाकर 34.10 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर छावा की छाप, मंगलवार को भी धांसू कमाई पर नहीं लगा ब्रेक

    सिनेमाघरों में देखी गई भीड़

    सुबह के शो में 25.23 प्रतिशत, दोपहर में 40.64 प्रतिशत और शाम में 36.42 प्रतिशत दर्शकों की संख्या दर्ज की गई। इससे पहले फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा बड़ी आसानी से पार कर लिया था। वहीं इसने 100 करोड़ का आंकड़ा तो तीन दिन में ही पूरा कर लिया था। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 385 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

    भारत के अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है। फिल्म ने दुनिया भर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है।

    क्या है छावा की कहानी?

    छावा की बात करें तो फिल्म की कहानी शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास पर आधारित है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित, छावा मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है। विक्की ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। संभाजी के रोल में उनको काफी ज्यादा तारीफ मिली। फिल्म में अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है। साथ ही रश्मिका मंदाना संभाजी की पत्नी येसूबाई के किरदार में नजर आईं। इसके अलावा दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी स्पोर्टिंग रोल्स में नजर आए।

    यह भी पढ़ें: अब पुष्पा 2 का होगा काम तमाम, Chhaava की हिंदी में सफलता के बाद मेकर्स ने खेला एक और दांव