Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पुष्पा 2 का होगा काम तमाम, Chhaava की हिंदी में सफलता के बाद मेकर्स ने खेला एक और दांव

    विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ दूसरा हफ्ता पूरा होने वाला है और फिल्म तब से लेकर जबरदस्त कलेक्शल कर रही है। भारत में इस फिल्म ने अब तक 363.25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अब हिंदी के बाद ये फिल्म एक अन्य भाषा में भी रिलीज होने वाली है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    अब तेलुगु में भी रिलीज होगी छावा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी बेल्ट में अपनी जबरदस्त सफलता के बाद विक्की कौशल की फिल्म छावा अब तेलुगु में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।

    मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

    छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की का एक पोस्टर शेयर करते हुए,निर्माताओं ने लिखा, "भारत के साहसी बेटे की महाकाव्य कहानी #छावा अब लोकप्रिय मांग के अनुसार तेलुगु में दहाड़ने के लिए तैयार है। 7 मार्च से तेलुगु में छावा देखने का गवाह बनें। #गीताआर्ट्सडिस्ट्रीब्यूशन द्वारा #छावातेलुगु ग्रैंड रिलीज। #छावाइनसिनेमास नाउ।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 10: 'छावा' की आंधी ने किया बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का सूपड़ा साफ, नोटों से भरी झोली

    फैंस ने कमेंट्स में जाहिर की खुशी

    इस खबर के बाद फैंस भी अपनी खुशी कंट्रोल नहीं कर पाए और कमेंट बॉक्स में कमेंट्स की बाढ़ आ गई। उनमें से एक ने लिखा, "धन्यवाद विक्की। इसे तीसरी बार तेलुगु में देखूंगा। मेरे दादाजी देखना चाहते थे, और उन्हें हिंदी समझ में नहीं आती। मैं उन्हें इससे इस खबर से सरप्राइज करूंगा और उनकी प्रतिक्रिया आपके साथ शेयर करूंगा।" एक यूजर ने कमेंट किया, "कृपया कन्नड़ में भी।" इस बीच, अन्य इंटरनेट यूजर्स ने आग और दिल वाले इमोजी पोस्ट किए।

    अब चूंकि फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है इसलिए ये पुष्पा 2 के लिए भी बड़ा खतरा साबित हो सकती है। 

    14 फरवरी को रिलीज हुई थी छावा

    छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसूबाई का किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब की भूमिका निभाई है। वहीं डायना पेंटी ने जीनत-उन-निसा बेगम ,आशुतोष राणा ने हंबीरराव मोहिते और दिव्या दत्ता सोयराबाई के रूप में नजर आए। फिल्म ने केवल 11 दिनों में भारत में 417.20 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    कितना हो चुका है छावा का कलेक्शन?

    Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने अपने दूसरे सोमवार को लगभग 20 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद मंगलवार को फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे भारत में इसकी कुल राशि लगभग 362.25 करोड़ हो गई है। इससे पहले,विक्की कौशल ने छावा को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अब कोई ‘अनसंग’ हीरो नहीं रहा! आप सभी को धन्यवाद…छत्रपति संभाजी महाराज की जय।”

    यह भी पढ़ें:  Chhaava Box Office Collection: 23 फिल्मों को कुचलकर आगे बढ़ा छावा, अब खतरे में पड़ी ये ब्लॉकबस्टर्स