Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Collection: 23 फिल्मों को पछाड़कर आगे बढ़ा छावा, अब खतरे में पड़ी ये ब्लॉकबस्टर्स

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:39 PM (IST)

    इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अगर किसी फिल्म ने अपनी धाक जमाई है तो वह है छावा। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा (Chhaava Collection) ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के करियर में चार चांद लगा दिए। छावा ने 12 दिनों की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर 23 फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है और इन सुपरहिट फिल्मों की तरफ बढ़ रहा है।

    Hero Image
    छावा ने इन 23 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा रिकॉर्ड/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल के लिए साल 2025 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार हुई है। बीते दिनों रिलीज हुई उनकी और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म को भले ही 5 भाषाओं में रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन हिंदी में ही छावा ने इस कदर हड़कंप मचाया है कि बड़े-बड़े मेकर्स भी अपनी फिल्मों को रिलीज करने से पहले कई बार सोच रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को सिनेमाघरों में आए हुए महज अभी 13 दिन ही हुए हैं। फिल्म के तेहरवें दिन का कलेक्शन आज आएगा, लेकिन उससे पहले 12 दिनों के अंदर ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान से लेकर शाह रुख खान और आमिर खान-ऋतिक रोशन सहित कई बड़े सितारों की फिल्मों को मसलकर रख दिया है। विक्की कौशल की छावा ने कम दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 23 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। छावा ने किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा और अब किन मूवीज का शिकार करने के लिए छावा बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल तैयार है, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स: 

    इन 23 फिल्मों के रिकॉर्ड पर छावा ने बोला धावा 

    छावा ने विक्की कौशल के करियर में चार चांद लगा दिए हैं। वीकेंड पर तो ये फिल्म रफ्तार पकड़ ही रही है, लेकिन इसी के साथ वर्किंग डेज पर भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हो रहा है और मूवी डबल डिजिट में कमा रही है। विक्की कौशल की फिल्म छावा का अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 372.84 करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड मूवी (Chhaava Worldwide Collection) ने 515.33 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

    chhaava break 23 films record

    Photo Credit- Instagram  

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने अब तक जिन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है, उनमें शाहिद कपूर की कबीर सिंह, शाह रुख खान की हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो, किक, सिंघम अगेन, कृष 3, सिंबा, थ्री-इडियट्स, ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1, भूल भुलैया 3, चेन्नई एक्सप्रेस, अंधाधुन, टाइगर-3, डंकी, वॉर, धूम 3, टाइगर जिन्दा है, पद्मावत, संजू, सुल्तान, पीके, बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर छावा की छाप, मंगलवार को भी धांसू कमाई पर नहीं लगा ब्रेक

    यहां पर देखिए जिन फिल्मों को छावा ने पीछे छोड़ा उनका लाइफटाइम इंडिया नेट कलेक्शन कितना था: 

    फिल्म  इंडिया नेट कलेक्शन
    छावा  372.84
    कबीर सिंह 278.24
    हैप्पी न्यू ईयर 203
    प्रेम रतन धन पायो 210.16
    किक 231.85
    सिंघम अगेन 268.35
    कृष 3 244.92
    सिंबा 240.31
    थ्री-इडियट्स 202.95
    ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 257.44
    भूल भुलैया 3 283.80
    चेन्नई एक्सप्रेस 227.13
    अंधाधुन 74.59
    टाइगर-3 285.52
    डंकी 212.42
    वॉर 318.01
    धूम 3 284.27
    टाइगर जिन्दा है 339.16
    पद्मावत 302.15
    संजू 342.53
    सुल्तान 300.45
    पीके 340.8
    बजरंगी भाईजान 320.34
    सीक्रेट सुपरस्टार 63.40

    इन फिल्मों पर ग्रहण लगाने की तैयारी में छावा 

    इन बड़ी 23 फिल्मों को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ने के बाद भी अभी तक छावा शांत नहीं हुई है। इस फिल्म के निशाने पर अभी सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2), आमिर खान की फिल्म 'दंगल', शाह रुख खान की जवान और पठान, रणबीर कपूर की 'एनिमल', श्रद्धा कपूर की 'स्त्री-2' (Stree 2) है। 

    chhaava box office

    Photo Credit- Instagram 

    ये हिंदी फिल्में तो छावा की रडार पर हैं ही, लेकिन इसके अलावा अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पर भी विक्की कौशल की फिल्म ने अपनी नजरें गड़ाकर रखी हैं। अगर छावा मिड मार्च तक बॉक्स ऑफिस पर इसी तूफानी रफ्तार तक दौड़ती रही, तो ये रश्मिका मंदाना की ही दूसरी फिल्म के लिए खतरा बन सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Chhaava Worldwide Collection Day 12: मंगल को छावा ने खेला कमाई का जबरदस्त दंगल, वर्ल्डवाइड बना डाला रिकॉर्ड

    comedy show banner