Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 Advance Booking 6 Days: सलमान खान ने सच कर दिखाया अपना ये कमिटमेंट, 6 दिन में बुकिंग से ताबड़तोड़ कमाई

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 07:16 PM (IST)

    Tiger 3 Advance Booking 6 Days सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की उल्टी-गिनती शुरू हो चुकी है। फिल्म की रिलीज को महज दो दिन बाकी रह गए हैं। छह दिनों की एडवांस बुकिंग में मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3 की धड़ाधड़ टिकट बिक्री हुई जिससे 6 दिनों में टाइगर 3 ने 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।

    Hero Image
    टाइगर 3 ने छह दिनों की एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़ / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर 'टाइगर-3' हर पल के साथ फैंस की धड़कनों को बढ़ाती हुई नजर आ रही है। इस फिल्म की रिलीज को आज से महज 2 दिन बाकी रह गए हैं। तीसरे दिन ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यश राज बैनर तले स्पाई यूनिवर्स की 'टाइगर-3' के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग 4 तारीख की शाम को ही ओपन कर दी थी। एडवांस बुकिंग ओपन होते ही टिकट विंडो पर भीड़ सी लग गयी।

    एक्शन से भरपूर इस फिल्म की रिलीज को अब भी दो दिन है, लेकिन उससे पहले ही 'टाइगर' ने अपना कमिटमेंट सच कर दिखाया है और छह दिनों के अंदर ही टिकट बिक्री से 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

    छह दिन में 'टाइगर-3' ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़

    'टाइगर-3' में सलमान खान का एक डायलॉग है, 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं'। उनका ये डायलॉग रियल लाइफ में भी अप्लाई होता है, क्योंकि स्पाई यूनिवर्स की 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद सलमान खान 'टाइगर 3' में भी साफ देखने को मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3 Ticket Price: हैदराबाद के कई थिएटर्स में बस इतने की है 'टाइगर-3' की टिकट, आप भी कर सकते हैं अफॉर्ड

    सलमान खान टिकट विंडो पर हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं और एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ कमाई कर रही है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने गुरूवार इवनिंग तक लगभग टिकट बिक्री से 10.36 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

    अगर आप पिछले 5 दिनों के आंकड़ों पर गौर फरमाए, तो इस फिल्म ने हर दिन लाखों की टिकट बेचकर करोड़ों का कलेक्शन एडवांस बुकिंग में किया है।

    अब तक 'टाइगर-3' की इतनी टिकट हो चुकी हैं सोल्ड आउट

    सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 की अब तक 3 लाख 80 हजार 567 के करीब टिकट बिक चुकी हैं। टाइगर 3 की हिंदी 2D शोज की टिकट सबसे ज्यादा बिकी है। इसकी करीबन 3 लाख 60 के करीब बिकी हैं। जिसमें इसका कलेक्शन टोटल 96,617,163 करोड़ के आसपास हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    इसके अलावा IMAX 2D में 7 हजार से अधिक टिकट बेचकर इस मूवी ने लगभग 4,611,827 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा अन्य थिएटर्स में भी फिल्म की कमाई काफी अच्छी चल रही है। इंडिया में टाइगर 3 को लगभग 13हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3: सलमान खान और कटरीना कैफ का ऐसा रहा है बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड, क्या 'टाइगर 3' से टूटेंगे रिकॉर्ड?