Tiger 3 Ticket Price: हैदराबाद के कई थिएटर्स में बस इतने की है 'टाइगर-3' की टिकट, आप भी कर सकते हैं अफॉर्ड
Tiger 3 Ticket Price In Hyderabad सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ये मूवी जल्द ही दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस मूवी की एडवांस बुकिंग काफी शानदार चल रही है। सलमान-कटरीना की फिल्म की टिकट प्राइज हैदराबाद में काफी कम है। कई थिएटर्स में बस इतने में आप टाइगर 3 देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3 Ticket Price: सलमान खान-कटरीना कैफ की जोड़ी जब भी फिल्मी पर्दे पर आती है, तो कोई न कोई धमाका जरूर करती है। एक लंबे समय के बाद एक बार फिर से उनकी जोड़ी यश राज बैनर तले बनी 'टाइगर 3' में नजर आने वाली है।
इस फिल्म को पर्दे पर आने में बस अब दो दिन बाकी हैं। 12 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, उससे पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म की धड़ाधड़ टिकट बिक रही है। सलमान खान की मुंबई-दिल्ली के अलावा हैदराबाद में भी एक अच्छी खासी फैन बेस है। उनकी 'टाइगर 3' पैन इंडिया रिलीज हो रही है।
हैदराबाद में भी इस फिल्म की टिकट धड़ाधड़ टिकट बुक हो रही है। इतना ही नहीं, दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म की हैदराबाद के कई थिएटर में टिकट प्राइज भी काफी अफोर्डेबल है।
हैदराबाद में इतने हैं सलमान की टाइगर 3 के टिकट प्राइस
द सियासत डेली की रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद में सलमान खान की 'टाइगर-3' की पहले दिन की टिकट लगभग सोल्ड आउट हो चुकी है। पीवीआर इर्रुम से लेकर एमबी सिनेमाज और सिनेप्लेनेट मल्टीप्लेक्स से लेकर सिनेपॉलिस तक कई बड़े-बड़े थिएटर लगभग पहले दिन के शो के लिए ऑनलाइन तो बुक हो ही चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Tiger 3: सलमान खान और कटरीना कैफ का ऐसा रहा है बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड, क्या 'टाइगर 3' से टूटेंगे रिकॉर्ड?
हालांकि, सलमान खान-कटरीना कैफ के हैदराबाद में टाइगर 3 के प्राइज बहुत ज्यादा नहीं है। प्लेटिनम मूवी टाइम सिनेमा में प्लेटिनम प्रीमियम की टिकट 'बुक माय शो' पर लगभग 350 रुपए रुपए है। इसके अलावा सिनेपॉलिस में इस फिल्म के मॉर्निंग 9 बजे के शो की एग्जीक्यूटिव ली टिकट प्राइस 295 के आसपास है। रिपोर्ट्स की मानें तो, टाइगर 3 का प्राइस हैदराबाद के ज्यादातर थिएटर में 250 से लेकर 350 तक है।
सलमान खान के साथ पहली बार दिखेगी इस एक्टर की जोड़ी
आपको बता दें कि सलमान खान की स्पाई थ्रिलर यूनिवर्स की इस मूवी को सेंसर बोर्ड से 0 कट के साथ U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है । इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट है।
आपको बता दें कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ इमरान हाशमी दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर इस मूवी में इमरान हाशमी विलेन का किरदार अदा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।