Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की ओजी ने निकाला जॉली एलएलबी 3 का दम, दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 09:19 PM (IST)

    OG Box Office Collection साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म दे कॉल हिम ओजी रिलीज हो चुकी है। 25 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग और पेड प्रीमियर में पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिया थे। मूवी के रिलीज के बाद भी वही उत्सुकता देखने को मिली।

    Hero Image
    पवन कल्याण की फिल्म का कमाल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पावर स्टार पवन कल्याण की गैंगस्टर ड्रामा मूवी इस समय बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। 'दे कॉल हिम ओजी'ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। सुजीत की फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद शुक्रवार को भी वही स्पीड जारी रखी और मूवी अब कहीं न कहीं 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने पहले दिन ही फिल्म ने उनकी पिछली फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की लाइफटाइम कमाई को पार कर लिया है। हरि हर मल्लू ने 116.82 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    यह भी पढ़ें- रिलीज के साथ ही Emraan Hashmi-पवन कल्याण की फिल्म OG को झटका, तेलंगाना हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

    कितना रहा ओजी का तीसरे दिन का कलेक्शन?

    ओजी, एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। इस मूवी के जरिए इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई एडवांस बुकिंग और पेड प्रीमियर कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने बुधवार को पेड प्रीव्यू के जरिए 21 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की ओपनिंग ली। वहीं दूसरे दिन इसने 63.75 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया। अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 17.74 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया। इस हिसाब से मूवी का कुल कलेक्शन 102.49 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

    ओजी भारत में 100 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली पवन कल्याण की सबसे तेज फिल्म है, और ऐसा करने वाली यह दूसरी फिल्म है।

    क्या है OG की कहानी?

    सुजीत द्वारा निर्देशित ओजी में प्रियंका मोहन, श्रीया रेड्डी, अर्जुन दास और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म ओजस गंभीरा (पवन) नामक एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल के लापता होने के बाद एक और अपराधी ओमी भाऊ (इमरान) को मारने के लिए मुंबई लौटता है। फिल्म का क्रेज रिलीज के टाइम पर बहुत ज्यादा था, क्योंकि यह पवन कल्याण की आखिरी फिल्म होने की संभावना है। अभिनेता, जो अब आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं, राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए फिल्मों से दूर रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण की आंधी में उजड़ा कूली का रिकॉर्ड, ओजी ने पहले दिन कमाई से किया दंग