Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Collection Day 37: 'जवान' की आंधी में मजबूती से खड़ी है 'गदर 2', फिल्म 550 करोड़ से बस इतनी दूर

    बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्मों के बीच टफ कंपटीशन होते देखने को मिल रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है की सबसे आगे शाह रुख खान की फिल्म जवान है। वहीं इससे थोड़ी पीछे रह गई सनी देओल की मूवी गदर 2 भी अपना परचम लहरा पानी में कामयाब रही है। शुरुआती एक महीने की धाकड़ कमाई के बाद फिल्म अब भी मजबूती से खड़ी है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 17 Sep 2023 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Sunny Deol and Utkarsh Sharma from Gadar 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar Box Office Collection Day 37: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने लगभग एक महीने बॉक्स ऑफिस पर खूब ताबड़तोड़ कमाई की। यहां तक की आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म गदर 2 का बाल भी बांका नहीं कर पाई। हालांकि अब फिल्म की कमाई धीमी पड़ती नजर आ रही है और कुछ ही दिनों में यह थिएटर से निकल भी सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गदर 2' को मिला लोगों का ढेर सारा प्यार

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' को लोगों ने खूब प्यार दिया। फिल्म ने अपनी लागत से लगभग चार गुना ज्यादा कमाया और अब भी थोड़ा-थोड़ा कमा कर स्लो स्पीड में आगे बढ़ रही है। आईए जानते हैं कि अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर इस फिल्म ने 37 दिनों में मे कितनी कमाई कर ली।

    गदर 2 की टोटल कमाई

    फिल्म ने 31 दिनों तक करोड़ों में कमाई की। 32 दिन से इसी कमाई लाखों में होना शुरू हो गई। 'गदर 2' ने 36वें दिन शुक्रवार को 35 लाख और 37वें दिन 57 लाख का कलेक्शन किया है। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 518 करोड़ के आसपास आ थमा है। हालांकि यह शुरुआती अनुमान है। इनमें फेर बदल संभव है।

    'जवान' के आगे भी मजबूती से खड़ी है 'गदर 2'

    'गदर 2' ने 32वें दिन 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह फिल्म जहां एक-एक कर कई बड़ी फिल्मों को मात देती जा रही थी। वहीं शाह रुख खान की 'जवान' के आगे भी मजबूती से खड़ी रही। 500 करोड़ के सफर पर तो गदर 2 निकल ही चुकी है। अब फिल्म का टारगेट 550 करो कि आंकड़े को टच करना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 'जवान' की आंधी में 'गदर 2' यहां तक पहुंच पाती है या नहीं।\

    यह भी पढ़ें: SIIMA Awards 2023: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुए जूनियर एनटीआर, फैंस के लिए कही दिल छूने वाली बात