SIIMA Awards 2023: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुए जूनियर एनटीआर, फैंस के लिए कही दिल छूने वाली बात
SIIMA Awards 2023 जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होंने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किया है। पिछले साल उनकी फिल्म आरआरआर रिलीज हुई थी जिसे कई स्तर पर पसंद किया गया। फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर को हाल ही में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला जिसके बाद उन्होंने भावुक कर देने वाली बात कही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। SIIMA Awards 2023: शुक्रवार को साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA), 2023 का आयोजन किया गया। इस मौके पर रीजनल सिनेमा के कई सितारे मौजूद रहे। तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से तमाम हस्तियों ने अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की। खूब सारे धूम धड़ाके के बीच एक बार फिर जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' का जलवा देखने को मिला।
जूनियर एनटीआर को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
जूनियर एनटीआर को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड को पाने के बाद जूनियर एनटीआर ने उनके रोल और उनके काम को पसंद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। वहीं, मृणाल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ डेब्यूटेंट की कैटेगरी में सम्मानित किया गया। उन्हें फिल्म 'सीता रामम' के लिए यह अवॉर्ड मिला है।
His electrifying performance in RRR stole all our hearts! He has won the Best Actor in a Leading Role (Telugu) for the same. Congratulations, @tarak9999! Thank you for delivering an unforgettable performance.#NEXASIIMA #DanubeProperties #A23Rummy #HonerSignatis #Flipkart… pic.twitter.com/9zt5QxTsnd
— SIIMA (@siima) September 15, 2023
एनटीआर ने कही ये बात
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, ''मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जब भी मैं लड़खड़ाया, मुझे उठाने, मेरी आंखों में आए हर आंसू को पोंछने और मेरी मुस्कुराहट की खुशी में शामिल होने के लिए आप (फैंस) वहां मौजूद रहे। मेरे सभी प्यारे भाइयों और बहनों, आपके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।''
जूनियर एनटीआर वर्कफ्रंट
साउथ सिनेमा के इस टैलेटेंड एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो उनकी झोली में 'देवारा' है। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी यह एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें एनटीआर कई स्टंट करते नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इस फिल्म का पार्ट होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।