Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: विदेशों में सितारे जमीन पर की चांदी-चांदी, बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
बच्चों की कहानी ने हमेशा आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर तकदीर को बदला है फिर चाहे आप तारे जमीन पर देखें या फिर दंगल। अब इन दोनों फिल्मों के बाद 20 जून को रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर भी बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड तो ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की किस्मत ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर पलटी मारी है। उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को थिएटर में आए हुए 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन ये फिल्म टस से मस होने का नाम ही नहीं ले रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म की कमाई अच्छी है ही, लेकिन दुनियाभर में मूवी दोगुनी रफ्तार से दौड़ रही है।
स्पेशल एबल बच्चों की इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने विदेशी दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही। फिल्म ने 18 दिनों में दुनियाभर में इतनी कमाई कर ली है कि अब ये जल्द ही एक बड़ी फिल्म को मसलकर आगे बढ़ जाएगी। कौन सी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है 'सितारे जमीन पर' नीचे पढ़ें डिटेल्स:
18 दिनों में सितारे जमीन पर के खाते में आए कितने करोड़?
आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर विदेशों में हर दिन दमदार बिजनेस कर रही है। फिल्म की शुरुआत भले ही 20 करोड़ से वर्ल्डवाइड हुई हो, लेकिन देखते ही देखते फिल्म ने ग्लोबली 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 18: आमिर खान के चमके सितारे!, 18वें दिन फिल्म ने तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
Photo Credit- Imdb
अब सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितारे जमीन पर की कमाई वर्ल्डवाइड सोमवार तक 233.1 करोड़ तक पहुंच चुकी है। लास्ट मंगलवार तक 202 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने महज पांच दिनों में 31 करोड़ के आसपास का बिजनेस दुनियाभर में कर लिया है।
वर्ल्डवाइड | 233.1 करोड़ |
5 डेज विदेशी कमाई | 31 करोड़ |
ओवरसीज मार्केट | 53.75 करोड़ |
इंडिया नेट | 150.05 करोड़ |
इंडिया ग्रॉस | 179.35 करोड़ |
किस फिल्म का वर्ल्डवाइड टूटने वाला है रिकॉर्ड?
सितारे जमीन पर कमाई के मामले में अभी तक अजय देवगन की रेड 2 से लेकर, सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 को पहले ही पीछे छोड़ चुकी है। अब ये फिल्म वर्ल्डवाइड अक्षय कुमार की एक और फिल्म 'हाउसफुल-5' (Housefull 5) को वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में पीछे छोड़ने के लिए तैयार है।
Photo Credit- Imdb
हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड अभी तक 288.45 करोड़ का बिजनेस किया है। सितारे जमीन पर को दुनियाभर में हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज अब 55 करोड़ रुपए चाहिए। सितारे जमीन पर की विदेशों में कमाई हाउसफुल 5 के मुकाबले ज्यादा तेज है, ऐसे में पूरी संभावना है कि आमिर की फिल्म अक्षय कुमार की एक और मूवी को मात दे दे। ओवरसीज मार्केट में सितारे जमीन पर ने अब तक 53.75 करोड़ तक का कलेक्शन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।