Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par OTT Release: सितारे जमीन पर के डिजिटल राइट्स की रेस शुरू, किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

    Sitaare Zameen Par On OTT आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज को लेकर साफ इनकार कर दिया है। लेकिन फिर भी इस मूवी के डिजिटल राइट्स की होड़ तेज है। आइए जानते हैं कि अगर ये फिल्म ओटीटी पर आती है तो कहां स्ट्रीम हो सकती है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:52 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर कहां आएगी फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par OTT Release Date: सितारे जमीन पर फिल्म को कुछ समय पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। आमिर खान और जेनेलिया स्टारर इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी से ऑडियंस का दिल जीत लिया है। अब तक रिलीज के 17 दिनों में सितारे जमीन पर धमाकेदार कारोबार करके दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज को लेकर आमिर खान पहले ही मना कर चुके हैं। लेकिन फिर भी इसके डिजिटल राइट्स की रेस को लेकर घमासान जारी है। आइए जानते हैं कि अगर सितारे जमीन पर ओटीटी पर आती है तो इसे किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकता है। 

    ओटीटी पर कहां रिलीज हो सकती है फिल्म 

    सितारे जमीन पर की रिलीज से पहले ही आमिर खान ने तमाम मीडिया इंटरव्यूज में ये साफ कर दिया था कि वह अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे। लगभग 6 तक तो ऐसा नहीं होगा और न ही उन्होंने सितारे जमीन पर की ऑनलाइन रिलीज के लिए किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से कोई डील की है। उनके पास ऑफर आए लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया।

    ये भी पढ़ें- जब Aamir Khan को बंदर से भिड़ना पड़ा भारी, चलती गाड़ी में हो गई थी हाथापाई, इस एक्टर ने बचाई जान

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    आमिर थिएटर्स लवर पर्सनैलिटी हैं और उनका मानना है कि सिनेमा का असली सार सिनेमाघर हैं। इसलिए सितारे जमीन पर हाल फिलहाल तो ओटीटी पर नहीं आएगी। इस बीच कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) और नेटफ्लिक्स (Netflix) सितारे जमीन पर के डिजिटल राइट्स की रेस में शामिल हो सकते हैं। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसका मुख्य कारण ये है कि आमिर खान की तारे जमीन पर इन दोनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। तो उसका सीक्वल उम्मीद है कि इनमें से किसी एक ओटीटी प्लेफॉर्म पर आ सकता है। हालांकि, जागरण इस की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। 

    कमाई में अव्वल निकली सितारे जमीन पर

    आमिर खान की सितारे जमीन पर ने कमर्शियल तौर पर बंपर सक्सेस हासिल कर ली है। रिलीज के 17 दिन के भीतर इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ये मूवी 225 करोड़ से ज्यादा हो गया है। जिसकी बदौलत आमिर की ये फिल्म हिट साबित हुई है।

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection : पांचवे गियर पर सरपट दौड़ रही आमिर खान की फिल्म, वीकेंड पर काटा बवाल