Sitaare Zameen Par Collection Day 18: आमिर खान के चमके सितारे!, 18वें दिन फिल्म ने तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी हालिया रिलीज सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म के 18वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल होने से कितनी दूर है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिनेमा लवर्स अक्सर उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। हाल ही में आमिर खान ने तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। मिस्टर परफेक्शनिस्ट की हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर चर्चा में बनी हुई है। सिनेमा लवर्स फिल्म को देखने में खासा रुचि दिखा रहे हैं। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है।
आमिर खान का नाम उन चुनिंदा अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो किरदार की जरूरत को बखूबी पूरा करने के लिए जाने जाते हैं। पीके और दंगल जैसी फिल्मों से उनके किरदारों के प्रति मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है। सितारे जमीन पर की बात करें, तो इस मूवी में एक्टर के काम को सराहा जा रहा है और हर कोई कहानी की सरहाना कर रहा है।
सितारे जमीन पर के 18वें दिन की कमाई
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही धमाल मचाया। 10.7 करोड़ से इसने कमाई के मोर्चे पर खाता खोला। फिर दूसरे दिन कलेक्शन 20.2 करोड़ पहुंच गया। तीसरे दिन फिल्म ने 27.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, पहले सप्ताह में फिल्म की कमाई 88.9 करोड़ पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection : पांचवे गियर पर सरपट दौड़ रही आमिर खान की फिल्म, वीकेंड पर काटा बवाल
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरवाट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक इस मूवी ने 95 लाख का कलेक्शन (Sitaare Zameen Par Collection Day 18) कर लिया है। हालांकि, संभावना है कि सुबह तक यह आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो सकता है।
150 करोड़ क्लब से एक कदम दूर है फिल्म
वीकेंड की तुलना में कलेक्शन का आंकड़ा थोड़ा कम जरूर है, लेकिन ऐसा सामान्य तौर पर देखा जाता है कि मूवी मंडे टेस्ट में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं करती है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 18 दिनों के अंदर 149.65 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म सुबह तक ही 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।