Sitaare Zameen Par Collection Day 13: ये क्या हो गया! दूसरे बुधवार को सितारे जमीन पर ने किया शॉकिंग कलेक्शन
Sitaare Zameen Par Box Office Day 13 फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए। अब तक आमिर खान की इस मूवी ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। रिलीज के 13वें दिन सितारे जमीन पर का बिजनेस काफी शॉकिंग रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 13: आमिर खान की कॉमेडी फिल्म सितारे जमीन पर ने रिलीज के दूसरे सप्ताह से पहले बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल लिया है। बीते रविवार को धमाकेदार कमाई करने वाली ये मूवी वीक डे में भी हार मानने को तैयार नहीं हैं।
दूसरे बुधवार को आमिर की इस मूवी ने ऐसा कारोबार किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 13वें दिन सितारे जमीन पर के खाते में कितनी रकम आई है।
13वें दिन बदला कमाई का गणित
अक्सर देखा जाता है कि वीक डे में आने के बाद किसी भी फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होने लगती है। लेकिन आमिर खान की सितारे जमीन पर के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। पिछले सोमवार से लेकर अब तक हर रोज ये फिल्म तीन करोड़ से ज्यादा की रकम कमाने में सफल हो रही है। ऐसा ही कुछ नजारा रिलीज के 13वें दिन भी देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 12: आमिर खान की मंडली का जलवा नहीं हुआ कम, अचानक बदला कमाई का समीकरण
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के दूसरे बुधवार को सितारे जमीन पर ने करीब 3 करोड़ की इनकम की है, जो वर्किंग डे के हिसाब से काफी शानदार है। इसके साथ ही अब निर्देशक आर एस प्रसन्ना की इस फिल्म का नेट कलेक्शन 135 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है।
सितारे जमीन पर कलेक्शन ग्राफ पर डे
-
पहला दिन- 10.70 करोड़
-
दूसरा दिन- 19.90 करोड़
-
तीसरा दिन- 26.70 करोड़
-
चौथा दिन- 8.50 करोड़
-
पांचवां दिन- 8.60 करोड़
-
छठे दिन- 7.51 करोड़
-
सातवां दिन- 6.55 करोड़
-
आठवां दिन- 6.67 करोड़
-
नौवां दिन- 12.55 करोड़
-
10वां दिन- 14.60 करोड़
-
11वां दिन- 3.75 करोड़
-
12वां दिन- 3.75 करोड़
-
13वां दिन- 3 करोड़
-
टोटल नेट कलेक्शन- 132.78 करोड़
सितारे जमीन पर ने निकाला बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान की सितारे जमीन पर फिल्म का कुल बजट 90 करोड़ है। इस हिसाब से अब ये मूवी अपने बजट को निकालकर मुनाफा कमाने में जुट गई है। सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड ये मूवी 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार चुकी है, जोकि मेकर्स के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।