Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Collection Day 15: छिन जाएगा हाउसफुल 5 का सिंहासन? फ्राइडे को सितारे जमीन पर की धांसू कमाई

    आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म सितारे जमीन पर को थिएटर में आए 14 दिन हो चुके हैं लेकिन ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। वर्किंग डेज पर भी फिल्म की कमाई इतनी अच्छी हो रही है कि अब हाउसफुल 5 के लिए ये खतरा बन गई है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:23 PM (IST)
    Hero Image
    सितारे जमीन पर ने शुक्रवार को की तगड़ी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' की फेलियर के बाद बॉक्स ऑफिस पर जो कमबैक किया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है। जिस तरह से उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू हुआ था, उसे देखते हुए लोग यही अंदाजा लगा रहे थे कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को एक और हार देखनी पड़ेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आमिर ने ये साबित कर दिया कि वही बॉलीवुड के असली मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं, क्योंकि उनकी फिल्म सितारे जमीन पर वीकेंड पर तो बमफाड़ कमाई कर ही रही है, लेकिन जिस तरह से फिल्म ऑफिस डेज में भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है, उससे हाउसफुल 5 का सिंहासन अब खतरे में आ चुका है। 

    दूसरे हफ्ते में भी सितारे जमीन पर का कम नहीं हुआ क्रेज

    सितारे जमीन पर अपना दूसरा हफ्ता भी बॉक्स ऑफिस पर कम्प्लीट कर चुकी है और तीसरे हफ्ते में एंट्री ले चुकी है। पहले हफ्ते में तकरीबन 88.9 करोड़ के आसपास कमाई करने वाली इस मूवी ने दूसरे हफ्ते 46.5 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। शुक्रवार को तीसरे वीक की शुरुआत भी आमिर खान की फिल्म के लिए काफी अच्छी हुई है। 

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 14: बॉक्स ऑफिस पर चमके आमिर खान के सितारे! गुरुवार को हुई मोटी कमाई

    sitaare zameen par collection day 15

    Photo Credit- Instagram

    गुरुवार को 2.5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करने वाली सितारे जमीन पर के शुक्रवार के आंकड़े भी अब सामने आ चुके हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने फ्राइडे को सिंगल डे में 1.37 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। ये फिलहाल फिल्म के 8 बजे तक के आंकड़े हैं, इनमें सुबह तक बदलाव हो सकता है और ये कमाई बढ़ सकती है। 

    वर्ल्डवाइड  214.5 करोड़
    इंडिया नेट 136.77 करोड़
    इंडिया ग्रॉस  161.9 करोड़
    ओवरसीज  52.6 करोड़
    सिंगल डे शुक्रवार 1.37 करोड़

    हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर है फिल्म? 

    सितारे जमीन पर का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन महज 15 दिनों के अंदर 136.77 से ज्औयादा का हो चुका है और वह दिन दूर नहीं जब आमिर खान अक्षय की हाउसफुल 5 को सिंहासन से हटाकर खुद उस पर बैठे होंगे। सितारे जमीन पर को किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 46.18 करोड़ की कमाई करनी है। 

    Photo Credit- Instagram

    अगर मेट्रो इन दिनों-कन्नप्पा और मां के बीच में सितारे जमीन पर वर्किंग डेज में ऐसा ही कलेक्शन करती है, तो हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही आसान हो जाएगा। सितारे जमीन पर ने वर्ल्डवाइड टोटल  214.5 करोड़ की कमाई की है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 52.6 करोड़ तक पहुंच चुका है। 

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Worldwide Collection : बुधवार को आमिर खान की हुई चांदी, विदेशों में सरपट दौड़ रही फिल्म