Sitaare Zameen Par Collection Day 20: आमिर खान की फिल्म ने वीकडे पर की सॉलिड कमाई, नोटों से भरी मेकर्स की जेब
SItaare Zameen Par Box Office Collection Day 20 सितारे जमीन पर के जरिए आमिर खान ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये मूवी एक्टर के करियर के सूखे को खत्म कर देगी। दूसरा आमिर खान जब भी बच्चों को लेकर कोई फिल्म लाते हैं वो कमाल ही होती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) लाल सिंह चड्ढा के बाद से लंबे गैप के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने एक बड़ा दांव खेला और नो ओटीटी रिलीज जैसी पॉलिसी के साथ फिल्म लेकर आए। पिछले सात सालों में, अभिनेता ने केवल दो फिल्में, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा की थी। दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रहीं।
क्या बदल जाएगी आमिर खान की किस्मत?
यही वजह है कि उनकी हालिया रिलीज, "सितारे ज़मीन पर" सुपरस्टार के भविष्य के लिए बेहद अहम थी। अब जब फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ही लिया है, तो लोग इसे सफल बता रहे हैं। वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता पूरा करने वाली है। आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म का कैसा रहा कलेक्शन? क्या ये वाकई में उनकी डूबती नैया को पार लगा पाएगी जानेंगे सभी सवालों के जवाब।
यह भी पढ़ें- जब Aamir Khan को बंदर से भिड़ना पड़ा भारी, चलती गाड़ी में हो गई थी हाथापाई, इस एक्टर ने बचाई जान
क्या है सितारे जमीन पर की कहानी?
इस हिसाब से आमिर खान ने सितारे जमीन पर के साथ अपनी पकड़ फिर से बना ली है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसकी कहानी काफी ज्यादा इमोशनल है। आमिर खान ने फिल्म में गुलशन अरोड़ा की भूमिका निभाई है, जो एक जूनियर बास्केटबॉल कोच है जिसे अदालत के आदेश से डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के एक समूह को एक कॉम्पटीशन के लिए फुटबॉल टीम को ट्रेन करने का दंड मिला है। लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद यह एक महत्वपूर्ण वापसी है और यह साबित करता है कि आमिर अभी भी दिल से जुड़ना जानते हैं।
कितना रहा फिल्म का 20वें दिन का कलेक्शन?
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 दिन पूरे कर लिए हैं। 10.7 करोड़ की ओपनिंग के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते इसका कलेक्शन 46.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं 20वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 76 लाख के आसपास का कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से भारत में इसकी कुल कमाई 152.75 करोड़ रुपये हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।