Sitaare Zameen Par Collection Day 19: नई रिलीज फिल्मों के लिए खतरा बने आमिर खान! मंगलवार को उड़ा दिया गर्दा
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट छा गए हैं। मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। खास बात है कि 19वें दिन फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 3 साल बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की। लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद अभिनेता ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। खैर, अब वह अपनी कमबैक फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह कायम कर चुके हैं। आमिर का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, तो किरदारों की जरूरत को बखूबी निभाना जानते हैं। आइए जानते हैं कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है।
सितारे जमीन पर की कहानी को सराहना मिल रही है। खासकर असली कलाकारों के साथ काम करने के लिए आमिर को विशेष तारीफ मिल रही है। फिल्म प्रमोशन में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने काफी मेहनत की, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर साफतौर पर देखने को मिला। शुरुआती दिनों में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद वीकडे पर भी इसका क्रेज लोगों के बीच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ का नेट केलक्शन किया। इसके बाद दूसरे ही दिन कमाई का आंकड़ा डबल हो गया और तीसरे दिन फिल्म के हिस्से में 27.25 करोड़ आए। पहले सप्ताह की बात करें, तो मूवी ने वीक वन में 88.9 करोड़ की कमाई की।
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 18: आमिर खान के चमके सितारे!, 18वें दिन फिल्म ने तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी फिल्म की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आमतौर पर थोड़ी पुरानी होने के बाद फिल्मों को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ता है, लेकिन आमिर की फिल्म पर इस तरह के कोई नियम लागू नहीं होते हैं। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 1.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकडे़ में सुबह तक बदलाव हो सकता है।
150 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
आमिर खान की फिल्म इस साल की उन चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नेट 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो मूवी ने 19 दिनों के अंदर 151.63 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।