Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Box Office Day 30: सिंघम अगेन ने फिर भरी तेज हुंकार, शुक्रवार को उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 11:44 AM (IST)

    अजय देवगन-दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन की पिछले चार दिनों जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर हालत रही है उसे देखते हुए लग रहा था कि मूवी का अंतिम समय आ गया है। हालांकि 30वें दिन यानी कि शुक्रवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर जोरदार दहाड़ लगाई है और मूवी का सिंगल डे कलेक्शन काफी बढ़ गया है।

    Hero Image
    सिंघम अगेन का शुक्रवार को बढ़ गया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त दो ही फिल्मों की चर्चा है। एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन की मूवी भूल भुलैया 3 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सिंघम अगेन कभी डगमगा रही है, तो कभी ऐसी दहाड़ लगा रही है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन-दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म ने तीन हफ्ते तो खुद को बड़ी अच्छी तरह से बॉक्स ऑफिस पर संभाला था, लेकिन 25वें दिन सोमवार लगते ही फिल्म की हालत गंभीर हो गई और मूवी की कमाई लाखों में आ गया है।

    ये सिलसिला गुरुवार तक चला, लेकिन अब शुक्रवार को एक बार फिर से 'सिंघम अगेन' की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली है और कलेक्शन में काफी अच्छा उछाल आया है। शुक्रवार के साथ फिल्म ने सिनेमाघरों में आज एक महीना पूरा कर लिया है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन कितनी कमाई की और मूवी का बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितना कलेक्शन हुआ, देखते हैं इसके आंकड़े: 

    शुक्रवार को फिर ट्रैक पर लौटी सिंघम अगेन की गाड़ी 

    सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। दोनों ही फिल्मों की स्टारकास्ट काफी बड़ी थी। अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स फ्रेनचाइजी भले ही भूल भुलैया 3 से कमाई में आगे नहीं निकल पा रही है, लेकिन ये मूवी हार मानने के लिए भी बिल्कुल तैयार नहीं है। गुरुवार को 55 लाख के करीब बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली इस मूवी के कलेक्शन में शुक्रवार को काफी उछाल देखने को मिला है। 

    यह भी पढ़ें: Singham Box Office Day 28: सिंघम अगेन का आ गया है आखिरी समय? 28वें दिन इस कदर बदला बॉक्स ऑफिस समीकरण

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन ने रिलीज के 30वें दिन घरेलु बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन सिंगल डे में  1.5 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो अन्य वर्किंग डेज के मुकाबले काफी अच्छे हैं। शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में इतना बड़ा उछाल आना मेकर्स के लिए काफी राहत की बात है। इस कलेक्शन के बाद ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि मूवी वीकेंड पर सिंगल डे पर अच्छा बिजनेस करेगी। 

    Photo Credit- Imdb

    30 दिनों में कितना कमा पाई सिंघम अगेन 

    सिंघम अगेन ने एक महीना पूरा होने के साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल  244.1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म भले ही इंडिया में 300 करोड़ कमा पाए या नहीं कमा पाए, लेकिन 250 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर ही जाएगी।

    Photo Credit- Imdb

    बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन जहां 'बाजीराव सिंघम' बनकर लौटे, तो वहीं रणवीर सिंह ने 'सिंबा' और अक्षय कुमार ने 'सूर्यवंशी' का किरदार निभाया। दीपिका पादुकोण ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर शक्ति सिंह का रोल अदा किया था। अर्जुन कपूर 'डेंजर लंका' बनकर सबको डराते दिखे। 

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 26: थिएटर्स में 'सिंघम अगेन' की खस्ता हालत, लाखों में सिमट गई कमाई