Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Singham Again Collection Day 27: थिएटर्स में 'सिंघम' की दहाड़ पड़ी फीकी, लाखों में सिमट गई कमाई

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 03:50 PM (IST)

    सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैश का असर बॉक्स ऑफिस पर अब साफ दिखने लगा है। वीकेंड के बाद एक फिर से अजय देवगन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म के कलेक्शन में कम देखने को मिली। इसका अंदाजा आप सिंघम अगेन की रिलीज के 27वें दिन की कमाई से लगा सकते हैं। पहले वीकेंड में अच्छी शुरुआत करने के बाद फिल्म का कलेक्शन अब लाखों में आ गया है।

    Hero Image
    सिंघम अगेन के कलेक्शन में आई गिरावट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंघम अगेन को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक महीना होने को आ रहा है। फिल्म में धमाकेदार शुरुआत की थी और साथ में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 को पहले वीके के कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया था। हालांकि चौथा वीकेंड आते-आते फिल्म का ग्राफ नीचे गिरने लगा और फिल्म के लिए 250 करोड़ का कलेक्शन करना भी मुश्किल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ सकती है मेकर्स की टेंशन

    अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म ने अपने कलेक्शन से सभी को चौंका दिया था लेकिन अब फिल्म कहीं ना कहीं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से पीछे छूटती नजर आ रही है। चौथे वीकेंड फिल्म ने जो कवर किया था वो पकड़ अब फिर से ढीली पड़ती नजर आ रही है। रिलीज के 27वें दिन एक्शन थ्रिलर फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट नजर आई है, जिसे जानकार मेकर्स की टेंशन की बढ़ सकती है।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Collection Day 26: थिएटर्स में 'सिंघम अगेन' की खस्ता हालत, लाखों में सिमट गई कमाई

    कितना रहा फिल्म का 27वें दिन का कलेक्शन

    फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने केवल 47.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके बाद तीसरे हफ्ते में ये कलेक्शन 15.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज हुए 27 दिन पूरे हो चुके हैं।

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की सिंघम अगेन ने 27वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 60 लाख का कलेक्शन किया है। यानी अब फिल्म की कमाई लाखो में सिमट गई है, जिसकी वजह से मूवी के कुल कारोबार में कुछ खास बढ़ोत्तरी भी देखने को नहीं मिली है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 241.52 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को 300 करोड़ के बड़े बजट पर बनाया गया था।

    बड़ी स्टार कास्ट का भी नहीं दिखा कोई असर

    एक तरफ जहां अजय देवगन जैसे बड़े अभिनेता फिल्मों को हिट कराने वाले एक्टर माने जाते हैं वहीं उनके चार्म का भी यहां कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है। बड़ी स्टार कास्ट भी कहीं फीकी पड़ती नजर आ रही है। 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे बड़े बॉलीवुड सितारे हैं।

    यह भी पढ़ें: Singham Again Box Office Day 25: सोमवार को सिंघम अगेन की आधे से भी आधी हुई कमाई, नंबर सुनकर आने लगेगा तरस